एशिया कप 2023: महेश तीक्षाना और डुनिथ वेलालेज के बीच 64 रनों की साझेदारी, बनाया रिकॉर्ड
एशिया कप 2023 के छठे मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का सामना श्रीलंका क्रिकेट टीम से हो रहा है। लाहैर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 291 रन बनाए। महेश तीक्षाना और डुनिथ वेलालेज के बीच 8वें विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी हुई। यह एशिया कप (वनडे) में 8वें या उससे बाद के विकेट के लिए हुई चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है।
8वें विकेट के लिए अन्य साझेदारियां
एशिया कप (वनडे) में 8वें या उससे ज्यादा विकेट के लिए हुई सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड पाकिस्तान के फवाद आलम और सोहेल तनवीर के नाम है। दोनों के बीच 2008 में कराची में हांगकांग क्रिकेट टीम के खिलाफ 100 रन की साझेदारी हुई थी। इस सूची में दूसरे नंबर पर गुलबदीन नायब और राशिद खान (95*, बनाम बांग्लादेश) की जोड़ी है। साथ ही तीसरे पर मशरफे मुर्तजा और मेहदी हसन मिराज (66, बनाम भारत) की जोड़ी है।
मुकाबले का हाल
मुकाबले की बात करें तो श्रीलंका को दिमुथ करुणारत्ने और पथुम निसानका ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि, इसके बाद श्रीलंका के लगातार 3 विकेट गिर गए। बीच में चरित असलांका और कुसल मेंडिस ने अच्छी साझेदारी की। अंत में तीक्षणा ने 24 गेंदों पर 28 रन बनाए, वहीं डुनिथ वेलालेज 39 गेंदों पर 33 रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान को अगर सुपर-4 में पहुंचना है तो इस लक्ष्य को 37.1 ओवर में हासिल करना होगा।