Page Loader
वनडे विश्व कप 2023, न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड: राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़े 
9 अक्टूबर को नीदरलैंड से भिड़ेगी नीदरलैंड की टीम (तस्वीर: एक्स/@ICC)

वनडे विश्व कप 2023, न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड: राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़े 

Oct 09, 2023
09:34 am

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के छठे मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का सामना नीदरलैंड क्रिकेट टीम से 9 अक्टूबर (सोमवार) को होना है। न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में गत विजेता इंग्लैंड को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। दूसरी तरफ नीदरलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

वनडे

वनडे प्रारूप में स्टेडियम के आंकड़े 

इस मैदान पर पहला वनडे मुकाबला 16 नवंबर, 2005 को खेला गया था। यहां अब तक वनडे क्रिकेट के 8 मुकाबले खेले गए हैं। 5 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 3 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं। यहां सर्वोच्च स्कोर ऑस्ट्रेलिया (350/4, बनाम भारत, 2009) ने बनाया था। न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड (174, खिलाफ भारत, 2011) के नाम दर्ज है।

जानकारी

न्यूजीलैंड और नीदरलैंड ने हैदराबाद में खेले हैं सिर्फ 1-1 वनडे मैच 

न्यूजीलैंड ने इस मैदान पर अपना इकलौता वनडे भारत के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें 12 रन से हार मिली थी। नीदरलैंड ने मौजूदा विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पिछला मैच खेला था, जिसमें उन्हें 81 रन से शिकस्त मिली थी।

पिच

कैसी रहेगी पिच की स्थिति? 

राजीव गांधी स्‍टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी करना काफी आसान होता है। गेंदबाजों के लिए यहां ज्यादा मदद नहीं होती है। हालांकि, यहां तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। ऐसे में तेज गेंदबाज अपनी गति में मिश्रण करते हुए दिख सकते हैं ताकि बल्‍लेबाज को रन बनाने से रोका जा सके। टॉस जीतने के बाद टीम पहले बल्लेबाजी कर सकती है, क्योंकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का जीत प्रतिशत कम है।

मौसम

सोमवार को कैसा होगा मौसम?

हैदराबाद में सोमवार (9 अक्टूबर) को बारिश की कोई संभावना नहीं है और मैच के लिए मौसम एकदम साफ रहने वाला है। दिन में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान की बात करें तो उसके 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। भारत के अधिकांश आयोजन स्थलों के विपरीत हैदराबाद में ओस का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता है।

सर्वाधिक रन

इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन 

इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह के नाम है। उन्होंने 3 मैच में 77.66 की औसत और 94.33 की स्ट्राइक रेट से 233 रन बनाए थे। सक्रिय बल्लेबाजों में यहां भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 1 मैच में 208 की औसत और 139.69 की स्ट्राइक रेट से 208 रन बनाए हैं।

विकेट 

इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट 

इस मैदान पर सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव के नाम है। उमेश ने यहां 2 मैचों में 14.16 की औसत और 6.07 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट लिए हैं। सक्रिय गेंदबाजों में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और नीदरलैंड के बास डी लीड ने 4-4 विकेट चटकाए हैं। डी लीडे ने अपने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 66 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे।