हशमतुल्लाह शाहिदी ने वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए खेली तीसरी सबसे बड़ी पारी
वनडे विश्व कप 2023 के 9वें मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 17वां अर्धशतक (80) जमाया। उन्होंने इस मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाया। इसी के चलते एक समय संघर्ष कर रही अफगानिस्तान की टीम को उन्होंने दबाव से उबार दिया। हालांकि, वह अपने करियर का पहला शतक नहीं बना पाए। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही हशमतुल्लाह की पारी?
एक समय अफगानिस्तान के सिर्फ 63 रन पर 3 विकेट गिर गए थे। इसके बाद उन्होंने अजमतुल्लाह उमरजई के साथ 128 गेंद में 121 रन की साझेदारी निभाई। हशमतुल्लाह ने इस साझेदारी में 59 गेंदों में 56 रन का योगदान दिया। अपनी 80 रन की पारी में इस खिलाड़ी ने 8 चौके और 1 छक्के लगाया। उनकी स्ट्राइक रेट 90.90 की रही। इस खिलाड़ी ने पूरी पारी के दौरान संभलकर खेला और कोई भी हड़बड़ाहट नहीं दिखाई।
अफगानिस्तान के लिए वनडे विश्व कप का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर
हशमतुल्लाह ने अफगानिस्तान के लिए वनडे विश्व कप का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। सबसे बड़ा स्कोर समीउल्लाह शिनवारी के नाम है। उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 2015 के विश्व कप में 96 रन बनाए थे। इकराम अलीखिल ने 86 रन की पारी 2019 के विश्व कप में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली थी। अफगानिस्तान के कप्तान अगर इस मुकाबले में शतक लगा देते तो वह विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाते।
कैसा रहा है हशमतुल्लाह का वनडे करियर?
हशमतुल्लाह ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला मुकाबला साल 2013 में केन्या क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक अफगानिस्तान के लिए 66 वनडे मैच खेले हैं। इसकी 66 पारियों में इस खिलाड़ी ने 32.68 की औसत से 1,873 रन बनाए हैं। हशमतुल्लाह ने अपने वनडे करियर में 17 अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि, उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकल पाया है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97 रन रहा है।
लिस्ट-A क्रिकेट में बनाए हैं 2,500 से ज्यादा रन
हशमतुल्लाह ने लिस्ट-A क्रिकेट में 88 मुकाबले खेले हैं। इसकी 87 पारियों में 11 बार नाबाद रहते हुए 2,507 रन बनाए हैं। उनकी औसत 32.98 का रहा है। उन्होंने लिस्ट-A क्रिकेट में 1 शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 66.97 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रन रहा है। हशमतुल्लाह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए नहीं जाने जाते हैं, वह शुरुआत में आराम से खेलते हैं और बाद में तेजी से रन बनाते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
हशमतुल्लाह और उमरजई के बीच 121 रनों की साझेदारी हुई। यह अफगानिस्तान की ओर से विश्व कप में किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 2019 में इकराम अलीखिल और रहमत शाह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 133 रन जोड़े थे।