वनडे विश्व कप 2023: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
वनडे विश्व कप 2023 के 5वें मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। वह हाल ही में डेंगू से संक्रमित पाए गए थे। आइए मैच से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जैम्पा। भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं ज्यादा मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला साल 1980 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच अब तक 149 वनडे खेले गए हैं, जिसमें 56 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है और 83 मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए हैं। 10 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। दोनों टीमों के बीच चेन्नई में 3 वनडे खेले गए हैं, जिसमें से 2 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं और 1 में भारतीय टीम को जीत मिली है।
ये खिलाड़ी कर सकते हैं कमाल
केएल राहुल ने पिछले 7 वनडे मुकाबलों में 76.25 की उम्दा औसत के साथ 305 रन बनाए हैं। मार्नस लाबुशेन के बल्ले से पिछले 10 मुकाबलों में 56.13 की औसत से 449 रन निकले हैं। कुलदीप यादव ने पिछले 7 मैच में 4.14 की इकॉनमी रेट के साथ 13 विकेट झटके हैं। मोहम्मद सिराज के नाम पिछले 6 मैच में 11 विकेट है। एडम जैम्पा ने पिछले 8 मुकाबलों में 15 विकेट अपने नाम किए हैं।
अब तक 23 वनडे मैचों की मेजबानी कर चुका है ये स्टेडियम
एमए चिदंबरम स्टेडियम पर 23 वनडे खेले गए हैं, जिसमें पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 14 मैच जीते हैं और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 8 मैच में जीत मिली है। यहां गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिलता है। तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाजों के लिए यह पिच मददगार मानी जाती है। ऐसे में पारी की शुरुआत में बल्लेबाजों को संभलकर खेलने की जरूरत होती है।
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
रविवार को चेन्नई में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। ऐसी भी संभावना है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के दौरान 10 से 12 प्रतिशत बारिश हो सकती है। हालांकि, मैच के पूरा होने की उम्मीद है।
गिल की जगह ईशान किशन करेंगे ओपनिंग, कप्तान ने दिया अपडेट
भारतीय कप्तान रोहित ने स्पष्ट किया कि गिल अब तक रिकवर नहीं हो सके हैं और उनकी गैरमौजूदगी में ईशान किशन सलामी बल्लेबाज होंगे। रोहित ने टॉस के समय कहा, "दुर्भाग्य से गिल समय पर ठीक नहीं हो सके। हमने आज सुबह तक इंतजार किया और वह ठीक नहीं हो सके। उनकी जगह किशन बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे।" बता दें कि किशन ने बतौर सलामी बल्लेबाज 7 वनडे मैचों में 74.66 की औसत से 448 रन बनाए हैं।