वनडे विश्व कप 2023: शुभमन गिल अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से भी हुए बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत से ठीक पहले डेंगू की चपेट में आ गए थे। संक्रमण के बाद वह 8 अक्टूबर (रविवार) को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ हुए पहले वनडे में नहीं खेल सके थे। अब गिल अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के विरुद्ध 11 अक्टूबर को होने वाले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यह जानकारी दी है। आइए इस खबर पर नजर डालते हैं।
चेन्नई में ही मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे गिल
भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना अगला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलना है। ऐसे में गिल दिल्ली नहीं जाएंगे और चेन्नई में ही अपनी रिकवरी की प्रक्रिया पूरी करेंगे। BCCI ने बयान जारी करते हुए कहा, "गिल भारतीय टीम के साथ दिल्ली की यात्रा नहीं करेंगे। वह अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के अगले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। वह चेन्नई में ही रुकेंगे और मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।"
क्या पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वापसी करेंगे गिल?
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में गिल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए नजर आए थे। किशन उस मैच में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। अफगानिस्तान के बाद भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को मैच खेलना है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि गिल इस बड़े मैच तक वापसी करने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।
भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज बनकर उभरें हैं गिल
गिल इस साल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह 1,000 से अधिक वनडे रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। इस युवा खिलाड़ी ने 2023 में 20 वनडे मैचों में 72.35 की औसत और 105.03 की स्ट्राइक रेट से 1,230 रन बनाए हैं। उनके 6 वनडे शतकों में से 5 शतक इसी साल आए हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 35 मैचों में 66.10 की औसत के साथ 1,917 रन बनाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
गिल का वर्तमान वनडे औसत (66.10) कम से कम 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरा सबसे बेहतर है। इस प्रारूप में उनसे बेहतर औसत सिर्फ नीदरलैंड के पूर्व ऑलराउंडर रेयान टेन डोशेट (67) का ही है।
भारतीय टीम ने अपने अभियान की जीत से की शुरुआत
भारतीय टीम ने विश्व कप के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराया है। एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में कंगारू टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 199 रन पर ही सिमट गई। भारत से रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। उनके अलावा कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट चटकाए। जवाब में भारत ने केएल राहुल (97*) और विराट कोहली (85) की बदौलत लक्ष्य हासिल किया।