बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम का कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट को जीतकर फिलहाल बढ़त बनाई हुई है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 का दूसरा टेस्ट एडिलेड ओवल के मैदान पर पिंक बॉल से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने पिंक बॉल से अब तक 12 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 11 में उसे जीत और सिर्फ 1 में हार मिली है। आइए डे-नाईट टेस्ट में भारत के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
भारत ने पिंक बॉल से जीते हैं 3 टेस्ट
भारतीय टीम ने अब तक कुल 4 मैच पिंक बॉल से खेले हैं, जिसमें से उसे 3 में जीत और सिर्फ 1 में शिकस्त मिली है। भारत को इस गेंद से सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने इन मैचों में सर्वाधिक टीम स्कोर 347/9 (पारी घोषित बनाम बांग्लादेश, 2019) बनाया था। सबसे कम स्कोर 36/10 (बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2020) है। यह भारतीय टीम का टेस्ट इतिहास में सबसे कम स्कोर भी है।
कोहली ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
विराट कोहली ने अब तक भारत के सभी 4 डे-नाईट टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है, जिसकी 6 पारियों में 46.16 की औसत के साथ 277 रन बनाए हैं। कोहली पिंक बॉल टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उनके बाद सूची में रोहित शर्मा हैं। बता दें कि मौजूदा भारतीय कप्तान ने 3 मैचों में 43.25 की औसत से 173 रन बनाए हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर ने इकलौते पिंक बॉल टेस्ट में 155 रन बनाए हैं।
पिंक बॉल टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं कोहली
कोहली पिंक बॉल टेस्ट में एक शतक भी लगा चुके हैं। उन्होंने 2019 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ ये कारनामा किया था। वह इस गेंद से टेस्ट शतक लगाने वाले पहले और फिलहाल इकलौते भारतीय बल्लेबाज बने हुए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के गेंदबाजों के खिलाफ उस मुकाबले में 194 गेंदों में 136 रन की पारी खेली थी। कोहली के शतक की मदद से भारत ने वो मैच पारी और 46 रन से जीता था।
इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
भारतीय दिग्गज रविचंद्रन अश्विन ने 4 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं, जिसमें 13.83 की उम्दा औसत के साथ 18 विकेट लिए हैं। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने सिर्फ 2 मैचों में 9.14 की जोरदार औसत के साथ 14 विकेट अपने नाम किए हैं। उमेश यादव का भी डे-नाईट टेस्ट में जोरदार प्रदर्शन रहा है। भारतीय तेज गेंदबाज ने 2 मैचों में 15.54 की औसत के साथ 11 विकेट लिए हैं।