संजय मांजरेकर पर भड़के मोहम्मद शमी, इंस्टाग्राम पर जाहिर किया अपना गुस्सा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होनी है। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कहा था कि लंबे समय तक चोटिल रहे मोहम्मद शमी को इस नीलामी में कम पैसे मिल सकते हैं। उनकी यह टिप्पणी शमी को पसंद नहीं आई और अब भारतीय तेज गेंदबाज ने उन्हें इस बात पर करारा जवाब दिया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
शमी ने अपने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट
शमी ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हुए कहा, 'बाबा की जय हो। थोड़ा सा ज्ञान अपने भविष्य के लिए भी बचा लो, काम आएगा संजय जी।' उन्होंने आगे तंज कसते हुए लिखा, 'किसी को भविष्य जानना हो तो सरजी से मिलें।' यह कोई पहला मौका नहीं है जब मांजरेकर पर कोई भारतीय खिलाड़ी भड़का है। इससे पहले रविंद्र जडेजा और मांजरेकर के बीच भी सोशल मीडिया पर बहस हो चुकी है।
मांजरेकर ने शमी की कीमत में गिरावट की बात कही थी
मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, "अगर कोई फ्रेंचाइजी शमी पर भारी पैसा खर्च करती है और फिर खिलाड़ी को बीच सीजन में खो देती है, तो उनके विकल्प सीमित हो जाते हैं। इस चिंता के कारण शमी की कीमत में गिरावट आ सकती है।" बता दें कि शमी चोट के कारण पिछले सीजन में भी नहीं खेल सके थे। वह फिटनेस के चलते ही वनडे विश्व कप 2023 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं खेले हैं।