भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: पहले टेस्ट मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। 5 टेस्ट की इस बेहद चुनौतीपूर्ण सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। हाल ही में भारतीय टीम को अपनी सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से हार मिली थी। ऐसे में वह इसे भूलकर आगे बढ़ना चाहेंगे। कंगारू टीम भी जीत के साथ आगाज करना चाहेगी। आइए पहले मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट साल 1947 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच 107 मुकाबले खेले गए हैं। 32 में भारतीय टीम को जीत और 45 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच टाई और 29 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर दोनों टीमों ने 52 मैच खेले गए हैं। 9 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है। 30 मैच में उसे हार मिली है। 13 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
रोहित शर्मा पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। शुभमन गिल भी चोटिल होकर पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में केएल राहुल सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतर सकते हैं। नितीश रेड्डी को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल/सरफराज खान, रविचंद्रन अश्विन, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आएगी ऑस्ट्रेलिया
कंगारू टीम के लिए पहले टेस्ट में नाथन मैकस्वीनी डेब्यू कर सकते हैं। तेज गेंदबाजी एक बार फिर पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के इर्द गिर्द रहेगी। स्पिन गेंदबाजी की कमान नाथन लियोन संभालेंगे। स्टीम स्मिथ और ट्रेविस हेड बल्लेबाजी में अपना शानदार फॉर्म इस टेस्ट में भी जारी रखना चाहेंगे। संभावित एकादश: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
मार्श ने पिछले 10 टेस्ट में 46.88 की औसत से 750 रन बनाए हैं। ख्वाजा के बल्ले से पिछले 10 मुकाबलों में 643 रन निकले हैं। यशस्वी ने पिछले 10 टेस्ट में 60.61 की औसत से 1,091 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में हेजलवुड ने पिछले 9 मैच में 43 विकेट झटके हैं। स्टार्क के नाम पिछले 10 मैच में 42 विकेट है। अश्विन ने पिछले 10 मैच में 46 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत। बल्लेबाज: विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड (कप्तान), मार्नस लाबुशेन और यशस्वी जायसवाल। ऑलराउंडर्स: रविचंद्रन अश्विन और मिचेल मार्श। गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (उपकप्तान) और जसप्रीत बुमराह। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच 22 नवंबर से पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार ऐप पर देखा जा सकता है।