बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: विराट कोहली का पिंक बॉल टेस्ट में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से खेला जाएगा। यह मुकाबला एडिलेड के मैदान पर पिंक बॉल से खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पिंक बॉल से 4 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 3 में जीत मिली है। भारतीय दिग्गज विराट कोहली ने पिंक बॉल टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पिंक बॉल से सर्वाधिक रन वाले भारतीय हैं कोहली
कोहली ने अब तक भारत के सभी 4 डे-नाईट टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है, जिसकी 6 पारियों में 46.16 की औसत के साथ 277 रन बनाए हैं। कोहली पिंक बॉल टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उनके बाद इस सूची में रोहित शर्मा हैं। बता दें कि मौजूदा भारतीय कप्तान ने 3 मैचों में 43.25 की औसत से 173 रन बनाए हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर ने इकलौते पिंक बॉल टेस्ट में 155 रन बनाए हैं।
पिंक बॉल टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं कोहली
कोहली पिंक बॉल टेस्ट में एक शतक भी लगा चुके हैं। उन्होंने 2019 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ ये कारनामा किया था। वह इस गेंद से टेस्ट शतक लगाने वाले पहले और फिलहाल इकलौते भारतीय बल्लेबाज बने हुए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के गेंदबाजों के खिलाफ उस मुकाबले में 194 गेंदों में 136 रन की पारी खेली थी। कोहली के शतक की मदद से भारत ने वो मैच पारी और 46 रन से जीता था।
एडिलेड में कैसे हैं कोहली के आंकड़े?
कोहली को एडिलेड ओवल का मैदान खूब भाता है। भारतीय दिग्गज ने ऑस्ट्रेलिया के इस मैदान पर अब तक 4 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 63.62 की उम्दा औसत के साथ 509 रन बनाए हैं। यहां पर उन्होंने 3 शतक भी अपने नाम किए हैं। इस मैदान पर 141 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। ऐसे में एक बार फिर कोहली इस मैदान पर अपना जोरदार प्रदर्शन करने को बेकरार होंगे।
ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय हैं कोहली
कोहली ने सीरीज के पहले टेस्ट की अपनी दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए थे। कोहली का यह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 7वां टेस्ट शतक था। वह ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने थे। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा था, जिन्होंने यहां 6 टेस्ट शतक लगाए थे। कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 26 टेस्ट में 48.79 की औसत से 2,147 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक शामिल हैं।