पर्थ टेस्ट: भारतीय टीम 150 रन पर हुई ऑलआउट, जोश हेजलवुड ने झटके 4 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की टीम सिर्फ 150 रन पर ऑलआउट हो गई। कोई भी भारतीय बल्लेबाज मैच में अर्धशतक भी नहीं लगा पाया। नितीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। कंगारू टीम की ओर से जोश हेजलवुड ने 4 विकेट अपने नाम किए। विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी रहा और वह 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारतीय पारी पर नजर डालते हैं।
भारतीय पारी का लेखा-जोखा
भारतीय टीम के कप्तान बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। 59 रन तक 5 बल्लेबाज पवेलियन में थे। ऋषभ पंत (37) और नितीश (41) ने कुछ देर संघर्ष किया। केएल राहुल ने 74 गेंदों में 26 रन बनाए, लेकिन वह एक कथित गलत निर्णय का शिकार हो गए। हेजलवुड के अलावा मिचेल मार्श, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट लिए।
केएल राहुल ने पूरे किए 3,000 रन
राहुल ने 26 रन की पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 3,000 रन पूरे किए। राहुल भारत के लिए 3,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले 26वें बल्लेबाज बने हैं। राहुल ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2014 में कंगारू टीम के खिलाफ ही खेला था। उन्होंने अब तक 54 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 92 पारियों में 33.78 की औसत से 3,007 रन बनाने में सफल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राहुल ने 12 टेस्ट में 644 रन बनाए हैं।
स्टार्क ने भारत के खिलाफ पूरे किए 50 विकेट
स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के 8वें गेंदबाज हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ 50 विकेट पूरे किए हैं। उनसे पहले ये उपलब्धि कमिंस, नाथन लियोन, हेजलवुड, मिचेल जॉनसन, ब्रेट ली, रिची बेनाउड और ग्लेन मैक्ग्रा ने हासिल की थी। स्टार्क ने पहली पारी में 11 ओवर गेंदबाजी की और 3 मेडन ओवर के साथ 14 रन देकर 2 विकेट लिए। भारत के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 27.37 की औसत से गेंदबाजी की है।
कैसी रही हेजलवुड की गेंदबाजी?
हेजलवुड ने 13 ओवर गेंदबाजी की और 29 रन देकर भारत के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उन्होंने देवदत्त पडिक्ल (0), कोहली (5), हर्षित राणा (7) और बुमराह (8) को अपना शिकार बनाया। हेजलवुड ने चौथी बार कोहली को पवेलियन की राह दिखाई है। वह संयुक्त रूप से कोहली को सबसे ज्यादा आउट करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बने हैं। पहले स्थान पर कमिंस हैं, जिन्होंने कोहली को 5 बार आउट किया है।
बुमराह और कमिंस ने रचा इतिहास
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मुकाबलों में बुमराह और कमिंस की पहली तेज गेंदबाजों की जोड़ी है, जो कप्तानी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में भारतीय टीम की अगुआई करने वाले आखिरी तेज गेंदबाज कपिल देव थे, जिन्होंने 1985-86 में दौरा किया था।