Page Loader
विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार ऑस्ट्रेलिया के इन तेज गेंदबाजों ने किया है आउट 
विराट कोहली बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं (तस्वीर: एक्स/@ICC)

विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार ऑस्ट्रेलिया के इन तेज गेंदबाजों ने किया है आउट 

Nov 22, 2024
12:39 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच पर्थ टेस्ट में विराट कोहली की शुरुआत खास नहीं रही। वह 12 गेंदों में 5 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए। हेजलवुड की गुड लेंथ गेंद ने उछाल ली और कोहली उस्मान ख्वाजा को कैच दे बैठे। टेस्ट में ये चौथा मौका है जब हेजलवुड ने कोहली को आउट किया। आइए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों पर नजर डालते हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा बार कोहली को आउट किया है।

आउट 

कमिंस ने 5 बार भेजा है कोहली को पवेलियन 

पैट कमिंस इस सूची में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज के रूप में कोहली को सबसे ज्यादा बार टेस्ट क्रिकेट में आउट किया है। उन्होंने 13 पारियों में इस खिलाड़ी को 5 बार पवेलियन की राह दिखाई है। कोहली कमिंस के सामने सिर्फ 20 की औसत से रन बना पाए हैं। उनके बल्ले से 271 गेंदों में 100 रन निकले हैं। कमिंस ने अपनी घरेलू सरजमीं पर 4 बार कोहली को आउट किया है।

गेंदबाज

इन गेंदबाजों ने 4 बार किया है कोहली को आउट 

मिचेल स्टार्क,पीटर सिडल और हेजलवुड कोहली को 4-4 बार आउट कर चुके हैं। हेजलवुड के खिलाफ कोहली ने टेस्ट मैचों में 42 की औसत से 15 पारियों में रन बनाए हैं। सिडल के खिलाफ कोहली ने 280 गेंदों का सामना किया था और 119 रन बनाने में सफल रहे थे। उनकी औसत 29.75 की रही थी। स्टार्क के खिलाफ कोहली ने 59 की औसत से 394 गेंदों में 236 रन बनाए हैं।