रविचंद्रन अश्विन बनाम रविंद्र जडेजा: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होनी है। ऐसी संभावना है कि पर्थ में होने वाले मैच में भारतीय टीम एक स्पिन विकल्प के साथ उतर सकती है। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा में से किसी एक खिलाड़ी को ही प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। इस बीच अश्विन और जडेजा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं अश्विन
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 22 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 28.36 की औसत से 114 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 7 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/103 का रहा है। जडेजा ने अब तक इस टीम के खिलाफ 17 मुकाबले खेले हैं। इसकी 32 पारियों में 19.29 की औसत से 89 विकेट लिए हैं। उन्होंने 5 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। जडेजा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/42 का रहा है।
बल्लेबाजी में कैसा रहा है अश्विन और जडेजा का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी में अश्विन ने 34 पारियों में 17.51 की औसत से 543 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया में अश्विन ने 19 पारियों में 24.00 की औसत से 384 रन बनाए हैं। जडेजा ने कंगारू टीम के विरुद्ध 23 पारियों में 28.50 की औसत से 570 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उन्होंने 5 पारियों में 43.75 की औसत से 175 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में कौन सा गेंदबाज रहा है ज्यादा प्रभावी?
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर मेजबान टीम के खिलाफ अब तक कुल 10 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 42.15 की औसत के साथ 39 विकेट लिए हैं। इस बीच पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 45 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है। जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 4 टेस्ट की 6 पारियों में 21.78 की औसत से 14 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/62 का रहा है।
WTC 2023-25 में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन
अश्विन WTC 2023-25 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 13 मैचों में 24.09 की औसत के साथ 62 विकेट लिए हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 19.16 की औसत से 345 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है। जडेजा ने 12 मैचों में 21.00 की औसत से 51 विकेट चटकाए हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 17 पारियों में 33 की औसत से 529 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं।
शानदार रहा है दोनों का टेस्ट करियर
अश्विन ने 105 टेस्ट में 23.95 की औसत से 536 विकेट झटके हैं। उन्होंने 37 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 का रहा है। बल्लेबाजी में उन्होंने 25.92 की औसत से 3,474 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक शामिल हैं। जडेजा ने 77 टेस्ट में 23.76 की औसत से 319 विकेट लिए हैं। उन्होंने 15 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 35.16 की औसत से 3,235 रन (शतक-4) बनाए हैं।