ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टेस्ट: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकती है जोरदार टक्कर
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 22 नवंबर से पर्थ में सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा। पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है। दूसरी तरफ रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह भारत का नेतृत्व करते दिखेंगे। इस पहले टेस्ट में दोनों टीमों के खिलाड़ियों बीच आपस में रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। आइए संभावित भिड़ंत के बारे में जानते हैं।
जसप्रीत बुमराह बनाम ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलिया में सभी की निगाहें बुमराह के प्रदर्शन पर होंगी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 7 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 21.25 की औसत के साथ कुल 32 विकेट लिए हैं। वह ट्रेविस हेड के सामने कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। क्रिकइंफो के अनुसार, बुमराह ने 9 टेस्ट पारियों में हेड को 2 बार आउट किया है, जबकि इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भारतीय तेज गेंदबाज के खिलाफ 126 गेंदों में 50 रन बनाए हैं।
पैट कमिंस बनाम विराट कोहली
विराट कोहली को पैट कमिंस के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए कठिनाई हुई है। अब तक ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के खिलाफ कोहली ने 12 टेस्ट पारियों में 19.20 की औसत के साथ 96 रन बनाए हैं। इस बीच भारतीय बल्लेबाज 5 बार आउट भी हुए हैं। बता दें कि कमिंस ने भारत के खिलाफ 13 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 22 पारियों में 26.18 की औसत से 50 विकेट लिए हैं। उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है।
रविचंद्रन अश्विन बनाम स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलियाई टीम का बल्लेबाजी क्रम स्टीव स्मिथ पर काफी हद तक निर्भर करेगा। हालांकि, स्मिथ को रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए परेशानी हुई है। अब तक दोनों दिग्गज 25 टेस्ट पारियों में आमने-सामने हुए हैं। इस बीच अश्विन ने 8 बार पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का विकेट लिया है। दूसरी तरफ स्मिथ ने अश्विन के खिलाफ 765 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्के और 37 चौकों की मदद से 434 रन बनाए हैं।
मिचेल स्टार्क बनाम केएल राहुल
मिचेल स्टार्क और केएल राहुल के बीच भी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। रोहित की अनुपस्थिति में राहुल भारत के लिए ओपनिंग करेंगे और उनकी सबसे बड़ी चुनौती तेज गेंदबाज स्टार्क से मिल सकती है। स्टार्क ने 10 टेस्ट पारियों में राहुल को केवल 2 बार आउट किया है। दूसरी तरफ राहुल ने इस तेज गेंदबाज के खिलाफ 205 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए हैं।
नाथन लियोन बनाम ऋषभ पंत
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन खतरनाक ऋषभ पंत को रोकने के लिए मैदान में उतरेंगे। लियोन ने 12 टेस्ट पारियों में पंत को 5 बार आउट किया है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने लियोन की 347 गेंदों पर 45.80 की औसत से 229 रन बनाए हैं। पंत ने इस प्रतिद्वंद्विता में 19 चौके और 7 छक्के लगाए हैं। खास बात यह है कि उन्होंने लियोन का सामना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में किया है।