Page Loader
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: कप्तानी को लेकर जसप्रीत बुमराह का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह कप्तान होंगे (तस्वीर: एक्स/@ICC)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: कप्तानी को लेकर जसप्रीत बुमराह का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

Nov 21, 2024
02:45 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इस मुकाबले से पहले बुमराह ने सिर्फ 1 टेस्ट मैच में कप्तानी की हुई है। मैच के 1 दिन पहले इस तेज गेंदबाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। आइए जानते हैं उन्होंने कौन सी बातें कहीं हैं।

बयान

बुमराह ने कप्तानी को लेकर क्या कहा?

बुमराह ने कहा, "मुझे अपनी प्रवृत्ति और खुद पर पूरा भरोसा है, इसलिए मैं इसी के साथ चलता हूं और एक गेंदबाज के तौर पर आप हमेशा बहुत सारी योजनाएं बनाते हैं, आपको अच्छी तरह पता होता है कि क्या करना है और खेल के दौरान आपको क्या समायोजन बनाना है। मैं जितना हो सके सभी पहलुओं को देखूंगा। मैं इसे एक पद के रूप में नहीं देखता। मुझे जिम्मेदारी पसंद है। यह मेरे लिए एक चुनौती है।"

दिग्गज

खुद के प्लान के साथ उतरेंगे बुमराह 

बुमराह ने आगे कहा, "आपको अपना रास्ता खुद तलाशना होगा। आप किसी की आंख मूंदकर नकल नहीं कर सकते। रोहित शर्मा और विराट कोहली बहुत सफल हैं और उन्होंने बहुत सारे नतीजे हासिल किए हैं। हालांकि, मेरा तरीका मैंने अपनी गेंदबाजी के मामले में कभी भी कॉपी-बुक प्लान का पालन नहीं किया है। मैंने कभी किसी मॉडल का पालन नहीं किया और मैं अपनी प्रवृत्ति के अनुसार चलता हूं। मैंने हमेशा इसी तरह अपना क्रिकेट खेला है।"