वनडे विश्व कप के इतिहास में इंग्लैंड के साथ हुए ये सबसे बड़े उलटफेर
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने रविवार की रात विश्व कप 2023 का पहला बड़ा उलटफेर किया। उन्होंने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विश्व विजेता इंग्लैंड क्रिकेट टीम को हरा दिया। अफगान टीम ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों में अपना दबदबा बनाया और 69 रनों से मुकाबला अपने नाम किया। इंग्लैंड अब पहले 3 मुकाबलों में 2 में हार चुकी है। आइए वनडे विश्व कप के इतिहास में उनके सबसे बड़े उलटफेर पर एक नजर डाल लेते हैं।
ऐसी रही अफगानिस्तान की बल्लेबाजी
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (80) और इब्राहिम जादरान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतकीय साझेदारी कर दी। हालांकि, बीच के ओवरों में आदिल राशिद, मार्क वुड, लियाम लिविंगस्टोन और जो रूट के अच्छी गेंदबाजी की और 190 रन तक अफगानिस्तान के 6 बल्लेबाज आउट हो गए। आखिरी ओवरों में राशिद खान (23) और इकराम अलीखिल (58) ने अफगानिस्तान को 230 के पार पहुंचाया। अलीखिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया और अफगानिस्तान ने 284/10 का स्कोर बना दिया।
ऐसी रही अफगानिस्तान की गेंदबाजी
इंग्लैंड जब रन चेज करने आई तो कभी भी सहज नजर नहीं दिखी। जॉनी बेयरस्टो और रूट तो पहले ही पावरप्ले में आउट हो गए। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी, राशिद और मुजीब उर रहमान ने कमाल का प्रदर्शन किया और एक समय इंग्लैंड का स्कोर 138/6 था। हैरी ब्रूक (66) ने थोड़ी देर पारी संभाली, लेकिन मुजीब ने उन्हें भी आउट कर दिया। स्पिन तिकड़ी ने 8 विकेट लिए और इंग्लैंड 215 रन पर ढेर हो गई।
साल 2015 में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को दी थी मात
2015 के विश्व कप में इंग्लैंड बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ करो या मरो मुकाबला 15 रन से हार गई थी। महमुदुल्लाह के 103 और मुशफिकुर रहीम के 89 रनों की बदौलत बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 275/5 का स्कोर बनाया था। इंग्लैंड का स्कोर एक समय 121/2 था, लेकिन इसके बाद रुबेल हुसैन, मशरफे मुर्तजा और तस्कीन अहमद ने शानदार गेंदबाजी की और इंग्लैंड 260 रन ही बना सकी। जोस बटलर की 65 रन की पारी बेकार गई।
जब आयरलैंड ने रचा इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास
साल 2011 में आयरलैंड क्रिकेट टीम ने विश्व कप के इतिहास के सबसे बड़े उलटफेरों में से एक किया था। आयरलैंड 328 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही थी, जिसमें केविन ओ'ब्रायन ने उन्हें रिकॉर्ड तोड़ जीत दिला दी। इंग्लैंड के खिलाफ आयरलैंड का स्कोर एक समय 111/5 था। केविन ने इसके बाद 63 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेली। आयरलैंड की टीम ने यह मुकाबला 5 गेंद रहते हुए 3 विकेट से जीत लिया था।
साल 2011 में बांग्लादेश ने भी दी थी इंग्लैंड को मात
बांग्लादेश ने भी 2011 के विश्व कप में इंग्लैंड को हराया था। स्पिन के अनुकूल पिच पर वह संघर्ष करते नजर आए थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी इंग्लैंड 225 रन पर सिमट गई थी। जोनाथन ट्रॉट (67) और इयोन मोर्गन (63) ने अच्छा प्रदर्शन किया। बांग्लादेश का स्कोर एक समय 169/8 था और उनकी हार निश्चित लग रही थी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और निचले क्रम के बल्लेबाजों की मदद से बांग्लादेश को 2 विकेट से जीत मिल गई।