न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश: केन विलियनसन ने जमाया वनडे करियर का 43वां अर्धशतक, विश्व कप में चौथा
वनडे विश्व कप 2023 के 11वें मुकाबले में शुक्रवार को न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (78*) ने कमाल की बल्लेबाजी की। विलियमसन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाजों का मजबूती से सामना करते हुए जुझारू पारी खेली। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 43वां अर्धशतक रहा। हाथ में चोट लगने के चलते उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। आइए विलियमसन की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही विलियमसन की पारी और साझेदारी
विलियमसन ने इस पारी में अपनी क्लास का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए कई दर्शनीय शॉट खेले। उन्होंने पारी में 72.90 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते 107 गेंदों में 78* रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का जमाया। विलियमसन ने दूसरे विकेट के लिए डेवोन कॉनवे के साथ 105 गेंदों में 80 रन की अहम साझेदारी निभाई। इससे बाद तीसरे विकेट के लिए विलियमसन और डेरिल मिचेल ने शतकीय साझेदारी निभाई।
बांग्लादेश के खिलाफ कैसा रहा है विलियमसन का प्रदर्शन?
अपनी बेजोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर विलियमसन का बांग्लादेश टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है। इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक 12 मैचों में 62.50 की औसत और 73.20 की स्ट्राइक रेट से 500 रन बनाए हैं। 11 पारियों में उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 3 बार नाबाद रहते हुए 1 शतक और 4 अर्धशतक जमाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उनका उच्चतम स्कोर 108 रन का है।
विलियसन विश्व कप में चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले कीवी
33 साल के विलियमसन वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड के चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने वनडे विश्व कप के 24 मैचों में 61.81 की औसत और 77.89 की स्ट्राइक रेट से 989 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (1,075) ने बनाए थे। इस सूची में दूसरे नंबर पर रॉस टेलर (1,002) और तीसरे नंबर पर मार्टिन गुप्टिल (995) हैं।
विलियमसन का वनडे करियर कैसा रहा है?
विलियमसन के नाम 162 वनडे क्रिकेट मैचों में लगभग 48.07 की औसत से 6,633 रन दर्ज हैं। उनके नाम 43 अर्द्धशतक के अलावा 13 शतक भी जमा चुके हैं। वह इस प्रारूप में न्यूजीलैंड के 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। विशेष रूप से न्यूजीलैंड पिछले दो वनडे विश्व कप (2015 और 2019) में उपविजेता रहा था। विलियमसन ने दोनों संस्करणों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें 2019 संस्करण में तो 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया था।