विश्व कप में भारत ने कब-कब दी पाकिस्तान को मात? जानिए पूरा इतिहास
भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर वनडे विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को करारी शिकस्त दी है। साल 1992 विश्व कप के बाद पाकिस्तान आज तक भारतीय टीम को हरा नहीं पाई है। साल 2023 के विश्व कप मुकाबले में पाकिस्तानी टीम सिर्फ 191 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने सिर्फ 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आइए दोनों टीमों के बीच विश्व कप के इतिहास में हुए मुकाबलों पर नजर डालते हैं।
विश्व कप 1992
पहली बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला साल 1992 के विश्व कप में हुआ था। भारतीय टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 216 रन बनाए थे। सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 62 गेंद में 54 रन की पारी खेली थी। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 173 रन पर ऑलआउट हो गई थी। सचिन ने दूसरी पारी में 1 विकेट भी लिया था। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' घोषित किया गया था।
विश्व कप 1996
दोनों टीमों के बीच साल 1996 के विश्व कप में दूसरी बार भिड़ंत हुई थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 287 रन बनाए थे। नवजोत सिंह सिद्धू ने 93 रन की उम्दा पारी खेली थी। पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 248 रन ही बना पाई और मुकाबला 39 रन से हार गई। वेंकटेश प्रसाद और अनिल कुंबले ने 3-3 विकेट झटके थे। सिद्धू को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था।
विश्व कप 1996
भारत-पाकिस्तान तीसरी बार साल 1999 के विश्व कप में एक दूसरे के खिलाफ उतरी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने सिर्फ 226 रन बनाए थे। एक समय ऐसा लगा भारतीय टीम यह मुकाबला हार जाएगी, लेकिन पाकिस्तान की टीम सिर्फ 180 रन ही बना पाई। वेंकटेश ने इस मुकाबले में घातक गेंदबाजी करते हुए 27 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था। पाकिस्तान को 47 रन से हार मिली थी।
विश्व कप 2003
भारत पाकिस्तान के बीच सबसे रोमांचक विश्व कप मुकाबला साल 2003 में हुआ था। पहले बल्लेबाजी करते हुए सईद अनवर ने 101 रन की पारी खेली थी और पाकिस्तान ने 273 रन बना दिए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 45.4 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया था और 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। सचिन ने उसी मुकाबले में 75 गेंदों पर 98 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था।
विश्व कप 2011
साल 2007 के विश्व कप में दोनों टीमों के बीच मुकाबला नहीं हुआ था। 2011 के विश्व में भारतीय सरजमीं पर भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हुआ था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 260 रन बनाए थे। सचिन ने 85 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 115 गेंद का सामना किया। पाकिस्तान की टीम सिर्फ 231 रन ही बना पाई। भारतीय गेंदबाजों में जहीर खान, आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह और युवराज सिंह को 2-2 विकेट मिले थे।
विश्व कप 2015
साल 2015 के विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन बना दिए थे। विराट कोहली ने इस मैच में 126 गेंदों में 107 रन की पारी खेली थी। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। पाकिस्तान की टीम सिर्फ 224 रन पर ऑलआउट हो गई थी। मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले में 4 विकेट झटके थे। उमेश यादव और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट लिए थे।
विश्व कप 2019
साल 2019 विश्व कप में भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 336 रन बना दिए थे। रोहित शर्मा ने उस मैच में 113 गेंद में 140 रन बनाए थे। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 212 रन ही बना पाई थी। विजयशंकर, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने मैच में 2-2 विकेट झटके थे।