Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका टीम इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है (तस्वीर: एक्स/ @ProteasMenCSA)

वनडे विश्व कप 2023: दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े

Oct 16, 2023
10:54 am

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 का 15वां मुकाबला मंगलवार (17 अक्टूबर) को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। नीदरलैंड की टीम ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपने दोनों मैच में जीत दर्ज की है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।

संयोजन

दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन में नहीं करना चाहेगी बदलाव 

दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से जीता था। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक लगातार 2 मुकाबलों में 2 शतक लगा चुके हैं। गेंदबाजी में कगिसो रबाडा और केशव महाराज अच्छे लय में नजर आ रहे हैं। ऐसे में नीदरलैंड के खिलाफ टीम कोई बदलाव करना नहीं चाहेगी। संभावित एकादश: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को येन्सन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी।

टीम

नीदरलैंड की टीम को करना चाहेगी अच्छा प्रदर्शन 

नीदरलैंड क्रिकेट टीम को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। अगर वह यह भी मैच हार जाते हैं तो उनके लिए सुपर-4 में पहुंचना बेहद मुश्किल हो जाएगा। टीम में बास डी लीडे और विक्रमजीत सिंह जैसे अच्छे खिलाड़ी हैं जो दक्षिण अफ्रीका को परेशान कर सकते हैं। संभावित एकादश: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामनुरू, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, रयान क्लेन, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन।

जीत

नीदरलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहा है भारी 

दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक 7 मुकाबले खेले गए हैं। 6 मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है और 1 मैच बेनतीजा रहा है। नीदरलैंड की टीम अब तक दक्षिण अफ्रीका को वनडे क्रिकेट के इतिहास में कभी भी नहीं हरा पाई है। इन दोनों के बीच आखिरी वनडे मुकाबला 2 अप्रैल, 2023 को खेला गया था। इस मैच को दक्षिण अफ्रीका ने 146 रन से जीता था।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर 

नीदरलैंड के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह ने पिछले 10 मुकाबलों में 390 रन बनाए हैं। बास डी लीडे ने पिछले 9 मैच में 46.25 की औसत से 370 रन बनाए हैं। एडेन मार्करम ने पिछले 10 मुकाबलों में 638 रन बनाए हैं। मार्को येन्सन ने पिछले 10 मुकाबलों में 16 विकेट झटके हैं। केशव महाराज के नाम पिछले 6 मुकाबलों में 12 विकेट है। डी लीडे ने पिछले 9 मुकाबलों में 20 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक (उपकप्तान)। बल्लेबाज: एडेन मार्करम (कप्तान), तेम्बा बावुमा, विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओडॉउड। ऑलराउंडर्स: बास डी लीडे और कॉलिन एकरमैन। गेंदबाज: कगिसो रबाडा, केशव महाराज, आर्यन दत्त और लुंगी एनगिडी। नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला मैच 17 अक्टूबर (मंगलवार) को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।