Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, बने ये रिकॉर्ड्स 
न्यूजीलैंड टीम की यह विश्व कप में लगातार तीसरी जीत है (तस्वीर: एक्स/@BLACKCAPS)

वनडे विश्व कप 2023: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, बने ये रिकॉर्ड्स 

Oct 13, 2023
09:42 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 11वें मुकाबले में शुक्रवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हरा दिया। कीवी टीम की यह वर्तमान टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले टीम ने पहले मैच में इंग्लैंड और दूसरे मैच में नीदरलैंड को हराया था। इस जीत के साथ ही टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

मैच का लेखा-जोखा 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 245 रन बनाए। टीम की ओर से मुशफिकुर रहीम (66) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी कीवी टीम ने 42.5 ओवर में 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से केन विलियमसन ने सर्वाधिक 78* रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से शाकिब और रहमान ने 1-1 विकेट लिए।

रिपोर्ट

न्यूजीलैंड ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा 

कीवी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और तीसरे ही ओवर में उसे रचिन रविंद्र (9) के रूप में पहला झटका लग गया। हालांकि, इसके बाद सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (45) और कप्तान विलियमसन ने मोर्चा संभालते आसानी से रन बटोरे। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए डेवोन कॉनवे के साथ 105 गेंदों में 80 रन की अहम साझेदारी निभाई। इससे बाद तीसरे विकेट के लिए विलियमसन और डेरिल मिचेल ने 108 रन जोड़े।

रिपोर्ट

विलियमसन ने खेली कप्तानी पारी 

चोट के बाद वापसी कर रहे कप्तान विलियमसन ने शानदार पारी खेलते हुए टीम की जीत को आसान बना दिया। उन्होंने पारी में 72.90 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते 107 गेंदों में 78 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का जमाया। हालांकि, वह दुर्भाग्यशाली रहे और उन्हें चोटिल होने के चलते रिटायर हर्ट होकर मैदान से वापस जाना पड़ा। बल्लेबाजी के दौरान एक तेज रफ्तार थ्रो उनके हाथ पर लगने से वह चोटिल हुए।

रिपोर्ट

बोल्ट के वनडे क्रिकेट में 200 विकेट पूरे 

तेज गेंदबाज बोल्ट ने इसी मैच में अपने वनडे क्रिकेट करियर के 200 विकेट पूरे कर लिए। 34 साल के गेंदबाज बोल्ट ने अपने वनडे करियर के 107वें मैच में इस उपलब्धि को हासिल किया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बोल्ट वह इस खास उपलब्धि को हासिल करने वाले न्यूजीलैंड के छठे गेंदबाज बने। न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सबसे अधिक विकेट पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी (297) ने लिए हैं।

रिपोर्ट

रहीम के वनडे करियर में 7,500 रन पूरे 

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज रहीम ने इस मुकाबले में बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में अपने 7,500 रन पूरे कर लिए। रहीम वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक वनडे रन तमीम इकबाल (8,357) ने बनाए हैं। उन्होंने पारी में 88.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंदों में 66 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जमाए।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

रहीम (9) विश्व कप में सक्रिय बल्लेबाजों में संयुक्त रूप से स्टीव स्मिथ के साथ चौथे सबसे अधिक 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सूची में शाकिब अल हसन (12), रोहित शर्मा (10) और विराट कोहली (10) उनसे आगे हैं।

रिपोर्ट

अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति 

लगातार तीसरा मैच जीतकर न्यूजीलैंड टीम 6 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। तीनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतने के चलते टीम को नेट रन रेट में भी इसका फायदा मिला है। टीम की नेट रन रेट +1.604 हो गई है। बांग्लादेश टीम हार के बाद छठे नंबर पर खिसक गई है। टीम को 3 में से 2 मैचों हारे हैं और 1 जीता है। 2 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट -0.699 है।