वनडे विश्व कप 2023: बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान की पारी 156 रन पर सिमटी
वनडे विश्व कप 2023 के तीसरे मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 156 रन बनाए। अफगान टीम से रहमानुल्लाह गुरबाज ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। उनके अलावा अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। आइए अफगानिस्तान की पारी पर एक नजर डालते हैं।
अफगानिस्तान ने की सधी हुई शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तानी टीम को गुरबाज और इब्राहिम जादरान की जोड़ी ने ठीक-ठाक शुरुआत दिलाई। अफगान टीम को 47 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा, जब इब्राहिम 22 रन बनाकर नौवें ओवर में पवेलियन लौट गए। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए रहमत शाह 25 गेंदों में 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अफगानिस्तान ने 83 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया।
अर्धशतक से चूके गुरबाज
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ गुरबाज ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन वह अपना तीसरा अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। उन्होंने 62 गेंदों में 47 रन की अहम पारी खेली। इसमें उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्हें मुस्तफिजुर ने अपना शिकार बनाया। इस दौरान उन्होंने अपने वनडे करियर के 1,000 रन भी पूरे किए। उनके अब 38.65 की औसत और 84.73 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,005 रन हो गए हैं।
गुरबाज ने हासिल की ये उपलब्धि
गुरबाज ने 27वीं पारियों में अपने 1,000 रन पूरे किए और वह अफगानिस्तान की ओर से सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने रहमत का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 31 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था।
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी लड़खड़ाई
बांग्लादेश की स्पिन गेंदबाजी के सामने अफगानिस्तान की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। कप्तान शाहिदी महज 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान और मोहम्मद नबी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आए अजमतुल्लाह उमरज़ई ने 20 गेंदों में 22 रन बनाए। अफगानिस्तान की पूरी पारी महज 37.2 ओवर में सिमट गई।
शाकिब और मिराज ने की उम्दा गेंदबाजी
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने उम्दा गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 8 ओवर में 30 रन देते हुए 3 विकेट लिए। मेहदी हसन मिराज ने अपने 9 ओवर में 25 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की। उन्होंने 3 ओवर मेडेन भी किए। शोरीफुल इस्लाम के खाते में 2 विकेट आए। उन्होंने 6.2 ओवर में 34 रन दिए। मुस्तफिजुर और तस्कीन अहमद ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।