वनडे विश्व कप 2023: रहमानुल्लाह गुरबाज ने अफगानिस्तान के लिए सबसे तेज पूरे किए 1,000 रन
वनडे विश्व कप 2023 में शनिवार को चौथे मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (47) ने बांग्लादेश टीम के खिलाफ बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अपनी पारी में 42वां रन बनाने ही वह वनडे क्रिकेट में अफगानिस्तान के लिए सबसे तेज 1,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वह इस फॉर्मेट में अफगानिस्तान की ओर से 1,000 रन पूरे करने वाले 13वें बल्लेबाज भी बन गए हैं। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
अर्धशतक से चूके गुरबाज
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ गुरबाज ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन वह अपना तीसरा अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। उन्होंने 62 गेंदों में 47 रन की अहम पारी खेली। इसमें उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्हें मुस्तफिजुर ने अपना शिकार बनाया।
अफगानिस्तान के लिए रहमत शाह ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
अफगानिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन रहमत शाह (3,278) के नाम दर्ज हैं। उनके अलावा मोहम्मद नबी (3,153) दूसरे, मोहम्मद शहजाद (2,727) तीसरे, अशगर अफगान (2,424) चौथे और नजिबुल्लाह जादरान (2,053) 5वें पायदान पर हैं। अफगानिस्तान के लिए गुरबाज से पहले सबसे तेज 1,000 वनडे रन पूरे करने का रिकॉर्ड रहमत शाह के नाम था, उन्होंने 31 पारियों में इस मुकाम को छुआ था। उनके बाद शमिउल्लाह शिनवारी ने 34 पारियों में यह कारनामा किया था।
कैसा रहा है गुरबाज का वनडे करियर?
गुरबाज का वनडे क्रिकेट अब तक काफी शानदार रहा है। उन्होंने जनवरी 2021 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। उसके बाद से वह अब तक 27 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने इतनी ही पारियों में करीब 38.65 की औसत और 84.73 की स्ट्राइक रेट से 1,005 रन बना लिए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 5 शतक और 2 अर्धशतक भी जमाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 151 रन का रहा है।