
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: शाकिब अल हसन ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के तीसरे मुकाबले में शनिवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने शानदार गेंदबाजी की।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में शाकिब ने अहम समय पर विकेट लेकर विरोधी टीम को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया।
बिना विकेट गंवाए 47 रन बनाने वाली अफगान टीम 37.2 ओवर में मात्र 157 रन पर सिमट गई।
हालत यह रही कि टीम का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं बना पाया।
प्रदर्शन
शाकिब ने दिए शुरुआती झटके
शाकिब ने 8 ओवर में 3.80 की इकॉनमी से 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (22), रहमत शाह (18) और नजीबुल्लाह जादरान (5) को पवेलियन भेजा।
जब बांग्लादेश के तेज गेंदबाज विकेट चटकाने में असमर्थ नजर आए तो कप्तान शाकिब ने गेंदबाजी का मोर्चा संभाला और अच्छी शुरुआत के बाद अफगानिस्तान को शुरुआती झटके दिए।
मेहदी हसन मिराज ने 3 विकेट लिए। शोरफुल इस्लाम को 2 और तस्कीन अहमद-मुस्तफिजुर रहमान को 1-1 विकेट मिला।
प्रदर्शन
कैसा रहा है शाकिब का वनडे करियर?
6 अगस्त, 2006 को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले शाकिब ने अपने करियर में अब तक 241 मुकाबले खेले हैं।
इस दौरान 235 पारियों में उन्होंने 4.43 की इकॉनमी से 311 विकेट चटकाए हैं। वह बांग्लादेश की ओर से वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
इसके अलावा इस ऑलराउंडर ने 227 पारियों में 37.67 की औसत और 82.85 की स्ट्राइक रेट से 7,384 रन भी बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 शतक लगाए हैं।