
वनडे विश्व कप 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के तीसरे मैच के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं।
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली बांग्लादेशी टीम, हशमतुल्लाह शाहिदी के नेतृत्व वाली अफगान टीम को बिलकुल भी हल्के में नहीं लेगी।
आइए मैच से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
टीमें
ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।
हेड-टू-हेड
बांग्लादेश का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों टीमें कुल 15 वनडे में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 9 में बांग्लादेश को जीत मिली है और 6 में अफगान टीम जीती है।
वनडे विश्व कप में 2 बार दोनों टीमें आपस में भिड़ी हैं और दोनों में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की है।
पिछले विश्व कप संस्करण में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रन से शिकस्त दी थी।
स्टेडियम
वनडे प्रारूप में स्टेडियम के आंकड़े
धर्मशाला के मैदान पर पहला मैच 27 जनवरी, 2013 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था, जिसमें मेहमान टीम को जीत मिली थी।
यहां पर अब तक 4 वनडे खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 3 मैच जीते हैं। इस मैदान पर सर्वोच्च टीम स्कोर भारत (330/6 बनाम वेस्टइंडीज, 2014) ने बनाया है।
सबसे कम टीम स्कोर भी भारतीय टीम (112/10 बनाम श्रीलंका, 2010) के नाम ही दर्ज है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
मिराज ने अपने दोनों वॉर्म-अप मैचों में अर्धशतक लगाए हैं। अनुभवी रहीम ने इस साल अब तक 15 वनडे पारियों में 45.76 की औसत और 90.83 की स्ट्राइक रेट के साथ 595 रन बनाए हैं।
नबी ने वॉर्म-मैच में 4 विकेट चटकाए थे और वह बल्लेबाजी में भी कमाल करना चाहेंगे।
राशिद को भारत के मैदानों पर खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। उन्होंने भारत में 13 वनडे मैचों में 21.08 की औसत से 23 विकेट लिए हैं।
पोल