पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले शुभमन गिल को लेकर रोहित शर्मा ने दी अपडेट
भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे विश्व कप 2023 के अहम मुकाबले में शनिवार को अहमदाबाद में भिड़ंत होगी। भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के इस मैच के जरिए भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद है। गिल को हाल ही में डेंगू हुआ था जिसके बाद वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। शुक्रवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनके खेलने के संकेत दिए। इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
गिल 99 फीसदी उपलब्ध हैं- रोहित
गिल के स्वास्थ्य के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा, "गिल 99 फीसदी उपलब्ध हैं, लेकिन हम इस बारे में कल अंतिम निर्णय लेंगे।" गिल टीम के साथ पहला चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच खेले गए थे। वहां उन्हें डेंगू बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। वहां से वह अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच के लिए दिल्ली नहीं गए। बाद में स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी।
गिल ने 2 दिन नेट्स में जमकर बहाया पसीना
गिल चेन्नई से फ्लाइट पकड़कर बुधवार रात ही अहमदाबाद पहुंच गए थे, जबकि अन्य क्रिकेटर गुरुवार सुबह पहुंचे। गिल ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के नेट्स पर करीब 1 घंटे तक अभ्यास किया किया था। इसके बाद उन्होंने शुक्रवार को भी तन्मयता से अभ्यास किया। गिल का फिट होना टीम के लिए अच्छा संकेत है। हालांकि, उनके खेलने पर निर्णय मैच से एनवक्त पहले ही लिया जाएगा। टीम मैनेजमेंट उन्हें लेकर किसी भी जोखिम से बचना चाहेगा।
गिल की रिकवरी उम्मीद से काफी अच्छी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की डेंगू से रिकवरी उम्मीद से कहीं ज्यादा तेजी से हुई है। आमतौर पर, एक व्यक्ति को डेंगू से ठीक होने और फिर शारीरिक गतिविधियों के लिए तैयार होने में कम से कम 10-12 दिन लगते हैं। गिल जिस फॉर्म के साथ हाल के दिनों में बल्लेबाजी कर रहे हैं यह आवश्यक है कि वह विश्व कप में अधिक से अधिक मैच खेलें।
क्यों भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण हैं गिल?
गिल इस साल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह 1,000 से अधिक वनडे रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। इस युवा खिलाड़ी ने 2023 में 20 वनडे मैचों में 72.35 की औसत और 105.03 की स्ट्राइक रेट से 1,230 रन बनाए हैं। उनके 6 वनडे शतकों में से 5 शतक इसी साल आए हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 35 मैचों में 66.10 की औसत के साथ 1,917 रन बनाए हैं।