अमेरिका के लिए खेलने को तैयार हैं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ट्रेनिंग के लिए बुलाए गए 55 खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया है। 2019 विश्वकप फाइनल में तीन विकेट लेने वाले प्लंकेट बोर्ड के इस निर्णय से आहत हैं और उन्होंने बड़ा बयान दिया है। प्लंकेट का कहना है कि वह पिछले साल वनडे स्टेटस हासिल करने वाली अमेरिका के लिए खेलने के विचार को लेकर ओपन हैं।
तीन साल वहां रहकर अमेरिका के लिए खेलने लायक हो जाएंगे प्लंकेट
प्लंकेट ने BBC रेडियो 5 लाइव में कहा कि वहां पर किसी तरह की क्रिकेट में शामिल होना बेहतरीन होगा। उन्होंने आगे कहा, "मेरे बच्चे शायद अमेरिकन होंगे तो उनसे यह कहना बेहद सुखद होगा कि मैंने इंग्लैंड और अमेरिका दोनों के लिए खेला है।" प्लंकेट को अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलने योग्य बनने के लिए तीन साल तक वह रहना होगा। आपको बता दें कि उनकी पत्नी अमेरिका की हैं।
वहां क्रिकेट के विकास में दे सकता हूं योगदान- प्लंकेट
ECB ने अपने 55 खिलाड़ियों को समर ट्रेनिंग के लिए तैयार होने को कहा था और प्लंकेट को उसमें जगह नहीं दी गई थी। प्लंकेट का कहना है कि वह अंग्रेज हैं, लेकिन यदि उनके लिए कहीं और खेलने का विकल्प है तो उसे क्यों नहीं लेंगे। उन्होंने आगे कहा, "यदि मैं वहा जाता हूं और अमेरिकी नागरिक बन जाता हूं या ग्रीन कार्ड हासिल कर लेता हूं तो मैं क्रिकेट के विकास में योगदान दे सकता हूं।"
इसी साल दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने अपना देश छोड़ थामा था अमेरिका का दामन
इसी साल मार्च में दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर डेन पीट ने अमेरिका में होने वाले माइनर टी-20 लीग टूर्नामेंट में खेलने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इसके साथ ही पीट ने घोषणा की थी कि वह अब दक्षिण अफ्रीका की बजाय अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। दक्षिण अफ्रीका के लिए पीट ने नौ टेस्ट में 26 विकेट लेने के साथ ही 131 रन भी बनाए हैं।
ऐसा रहा है प्लंकेट का इंटरनेशनल करियर
2005 में इंटरनेशनल करियर शुरु करने वाले प्लंकेट को बहुत ज़्यादा मौके नहीं मिले हैं। वह इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट, 88 वनडे और 22 टी-20 खेल चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में 41, वनडे में 135 और टी-20 में 25 विकेट हासिल किए हैं। प्लंकेट ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2014 में खेला था। 2019 विश्वकप में प्लंकेट ने सात मैचों में 11 विकेट हासिल किए थे।