ऋषभ पंत को लेकर सौरव गांगुली का बड़ा बयान, कहा- धोनी बनने में लगेंगे 15 साल
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ से पहले पूर्व भारतीय कप्तान व वर्तमान BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया। गांगुली ने शुक्रवार को इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में कहा कि पंत को दबाव से निपटने का तरीका खुद निकालना होगा। बता दें कि भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे पंत लंबे अर्से से अपने खराब प्रदर्शन के कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं।
ऋषभ पंत को खुद दबाव से निकलने का रास्ता निकालना होगा- गांगुली
क्या स्टेडियम में दर्शकों के धोनी-धोनी चिल्लाने के कारण पंत दबाव महसूस करते हैं। इस सवाल के जवाब में गांगुली ने कहा, "ऋषभ पंत के लिए अच्छा होगा कि उन्हें इसकी आदत डाल लेनी चाहिये। उन्हें खुद इस दबाव से निकलने का रास्ता निकालना होगा।" इसके साथ ही गांगुली ने पंत के खराब प्रदर्शन पर दर्शकों के धोनी-धोनी चिल्लाने को भी गलत बताया। बता दें कि पंत इस वक्त वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा हैं।
धोनी बनने में पंत को लगेंगे 15 साल- गांगुली
गांगुली ने आगे कहा कि पंत को अगला धोनी बनने के लिए लगातार 15 साल अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा, ''धोनी जैसे खिलाड़ी रोज पैदा नहीं होते। पंत को धोनी जैसा मुकाम हासिल करने में लगातार 15 साल अच्छा प्रदर्शन करना होगा।'' धोनी के बारे में गांगुली ने कहा, "धोनी ने भारतीय क्रिकेट के लिये जो कुछ किया है, उसके लिए हम उन्हें जितना भी धन्यवाद दें वो कम होगा। धोनी के भविष्य पर समय आने पर बात करेंगे।''
अब तक निराशजनक रहा है पंत का प्रदर्शन
पंत पहले ही अपने निराशजनक प्रदर्शन के कारण टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं। अब सीमित ओवर की क्रिकेट में भी जल्द ही उनपर गाज गिर सकती है। पिछली चार टी-20 सीरीज़ की बात करें तो पंत क्रमश: 33, 23, 69 और 4 रन ही बना सके हैं। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में पंत का औसत 20 से भी कम रहा है। वनडे क्रिकेट के 12 मैचों में भी पंत ने सिर्फ 22.90 की औसत से 229 रन बनाए हैं।
BCCI को तलाशना चाहिए पंत का विकल्प
हमारा मानना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति को जल्द ही ऋषभ पंत का विकल्प तलाशना चाहिए। वनडे क्रिकेट में 229 और टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 358 रन बनाने वाले मौजूदा भारतीय बल्लेबाज़ी की सबसे कमज़ोर कड़ी माने जा रहे हैं। पंत अगर वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भी फेल रहते हैं, तो उनकी जगह दिनेश कार्तिक, संजू सैमसन या ईशान किशन को मौका देना चाहिए। टी-20 विश्व कप तक कार्तिक बेहतर विकल्प हो सकते हैं।