गांगुली चाहते हैं इस दशक का सबसे सेक्सी एशियाई पुरुष करे उनकी बायोपिक में काम
ऋतिक रोशन बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर और सफल कलाकारों में से एक हैं। अपनी हालिया रिलीज़ 'सुपर 30' और 'वॉर' से ऋतिक ने एक बार फिर साबित भी कर दिया कि वह बेहतरीन कलाकार हैं। वहीं, UK की एक मैगजीन के ऑनलाइन पोल में ऋतिक को इस दशक का सबसे सेक्सी एशियाई पुरुष का खिताब मिला। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के एक पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी चाहते हैं कि उनकी बायोपिक में ऋतिक ही उनका किरदार निभाएं।
चाहता हूं ऋतिक मेरा किरदार निभाएं- गांगुली
हाल ही में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली एक टॉक शो में पहुंचे थे। इस दौरान गांगुली से सवाल किया गया कि अगर उनकी बायोपिक बनती है तो वह अपने किरदार को पर्दे पर निभाते किस अभिनेता को देखना चाहते हैं? इस पर दादा ने जवाब दिया, "ऋतिक रोशन, मैं उन्हें सबसे ज्यादा पसंद करता हूं।" ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या सच में पर्दे पर ऋतिक, दादा का किरदार निभाते हैं या नहीं।
'सुपर 30' में ऋतिक ने किया था दमदार अभिनय
वहीं, आनंद कुमार की बायोपिक 'सुपर 30' की बात करें तो पहले लोगों को लगा था कि इसमें आनंद के किरदार के लिए ऋतिक को कास्ट कर मेकर्स ने गलती कर दी है। लेकिन फिल्म रिलीज़ होने के बाद लोगों की गलतफहमी दूर हो गई और ऋतिक ने अपने अभिनय से साबित कर दिया कि वह किसी भी रोल को सहजता से निभा सकते हैं। 'सुपर 30' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था।
इस साल की सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म बनी ऋतिक की 'वॉर'
वहीं, ऋतिक की हालिया रिलीज़ 'वॉर' थी। 'वॉर' ने बॉक्स ऑफिस के कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले और अब तक इस साल की सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म बनी। 'वॉर' में ऋतिक के स्टाइल को काफी ज्यादा पसंद किया गया।
ऋतिक ने जीता 2019 के सबसे सेक्सी एशियाई पुरुष का खिताब
ये तो हुई फिल्मों की बात। हाल ही में उन्होंने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि भी की है। दरअसल, ऋतिक को 'सेक्सिएस्ट एशियन मेल ऑफ 2019' के साथ-साथ पिछले एक दशक से 'सेक्सिएस्ट एशियन मेल' भी चुना गया है। एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए ऋतिक ने उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उन्हें इसके लिए वोट दिया। यकीनन ऋतिक के लिए ये बहुत खुशी की बात है।
दूसरे नंबर पर शाहिद कपूर
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शाहिद कपूर हैं जबकि तीसरे नंबर पर टेलीविज़न अभिनेता विवयन डिसूजा ने अपनी जगह बनाई है। चौथे नंबर पर ऋतिक के 'वॉर' के को-स्टार टाइगर श्रॉफ का नाम है। वहीं, पांचवे नंबर पर पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश पॉप स्टार जायन मलिक हैं। छठवें पर टीवी स्टार हर्षद चोपड़ा का नाम है तो वहीं सातवें नंबर पर भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली हैं। प्रभास इस लिस्ट में दसवें नंबर पर हैं।
इस खबर को शेयर करें