पूर्व भारतीय मुख्य चयनकर्ता बोले- साहा के करियर के साथ खेल रही है टीम मैनेजमेंट
2019 होम सीजन में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट विकेटकीपर रहने वाले रिद्धिमान साहा को न्यूजीलैंड दौरे पर दोनों टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने न्यूजीलैंड दौरे पर साहा की जगह युवा ऋषभ पंत को दोनों टेस्ट में मौका दिया। पूर्व मुख्य भारतीय चयनकर्ता संदीप पाटिल टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से खुश नहीं हैं और उन्होंने मैनेजमेंट की सोच पर सवाल खड़े किए हैं।
आप साहा के करियर के साथ खेल रहे हैं- पाटिल
पाटिल ने मिड डे से बात करते हुए कहा कि टीम मैनेजमेंट पंत को प्रमोट कर रही है, लेकिन साथ ही साहा के करियर के साथ खेल रही है। उन्होंने आगे कहा, "मेरे लिए साहा फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर हैं क्योंकि आपको अनुभव चाहिए और उनके पास काफी अनुभव है। साहा ने हमेशा टीम को संकट से निकाला है तो फिर विदेश में आप उन्हें बैक नहीं करके क्यों उनका बल्लेबाजी आत्मविश्वास खत्म कर रहे हैं।"
पंत का बचाव कर रहे हैं कप्तान कोहली
न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप झेलने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पंत का बचाव किया था। कोहली ने कहा था कि पंत को ढेर सारे मौके दिए जा चुके हैं, लेकिन फिलहाल उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को चुनने पर विचार नहीं किया जा रहा है। भारतीय कप्तान ने यह भी कहा था कि जब पूरी बल्लेबाजी ही फेल रही तो फिर इसका ठीकरा एक खिलाड़ी पर फोड़ना उचित नहीं है।
साहा को बाहर करने पर बुरी तरह भड़के थे हर्षा भोगले
क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर हर्षा भोगले ने साहा को पहले टेस्ट से बाहर किए जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कई ट्वीट किए और इसकी तुलना, गायिका श्रेया घोषाल को किसी कंसर्ट से इसलिए बाहर कर दिया जाए कि दूसरी लड़की अच्छा गिटार बजा लेती है, से कर डाली थी। भोगले ने लगातार अपने ट्वीट्स में यह बात कही थी कि साहा को मौका दिया जाना चाहिए था।
विदेश में पंत ने बनाए हैं ज़्यादा टेस्ट रन
विदेश में खेले टेस्ट मैचों में बल्लेबाजी की बात करें तो पंत ने साहा से ज़्यादा रन बनाए हैं। साहा ने विदेश में खेले 14 टेस्ट में 560 रन बनाए हैं तो वहीं पंत ने 11 टेस्ट में ही 630 रन बनाए हैं। विदेश में साहा के बल्ले से एक शतक निकला है तो पंत ने विदेश में दो शतक लगाए हैं। साहा ने 36 कैच लपके हैं तो वहीं पंत ने 54 कैच लपके हैं।
घर में कम मैच खेलने के बावजूद साहा से बेहतर हैं पंत
साहा ने भारत में 23 टेस्ट मैचों में 678 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 30.81 का रहा है और उन्होंने दो शतक लगाए हैं। घर में खेले टेस्ट मैचों में साहा ने 56 कैच लिए हैं और चार स्टंपिंग भी की है। पंत की बात करें तो उन्होंने भारत में केवल दो टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 92 की औसत से 184 रन बनाए हैं। उन्होंने भारत में पांच कैच लेने के अलावा दो स्टंपिंग भी किए हैं।