एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम
क्या है खबर?
बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) को पाकिस्तान के एशिया कप का आयोजन करने को लेकर कोई परेशानी नहीं है।
हालांकि, यह साफ कर दिया गया है कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी।
हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ एक्सीक्यूटिव वसीम खान ने एशिया कप के लिए भारत के पाकिस्तान नहीं आने पर 2021 टी-20 विश्व कप का बहिष्कार करने की धमकी दी थी।
बयान
न्यूट्रल वीन्यू पर ही एशिया कप खेलेगा भारत- BCCI ऑफशियल
IANS से बात करते हुए एक BCCI ऑफशियल ने बताया कि वर्तमान समय में यह संभव ही नहीं है कि भारतीय टीम किसी भी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी।
उन्होंने आगे कहा, "पाकिस्तान एशिया कप होस्ट कर रहा है तो इससे हमें कोई दिक्कत नहीं है। यदि एशियन क्रिकेट काउंसिल भारत के बिना एशिया कप कराना चाहता है तो ठीक है, लेकिन यदि भारत को हिस्सा बनाना है तो न्यूट्रल वीन्यू पर इसका आयोजन होना चाहिए।"
जानकारी
फरवरी में मीटिंग कर सकती है ACC
ACC के सूत्रों की मानें तो फरवरी में एक मीटिंग हो सकती है। मीटिंग में एशिया कप को होस्ट करने के मसले पर बात की जाएगी। पाकिस्तान के पास एशिया कप को होस्ट करने या मना करने का अधिकार है।
पुराना मामला
भारत ने भी 2018 में UAE में होस्ट किया था एशिया कप
2018 में एशिया कप का आयोजन भारत में होना था, लेकिन उस समय पाकिस्तानी खिलाडियों के लिए भारत का वीजा हासिल करना संभव नहीं था।
इसी को देखते हुए BCCI ने एशिया कप का आयोजन UAE में कराया था।
BCCI ऑफिशियल ने कहा कि पाकिस्तान भी हमारी तरह न्यूट्रल वीन्यू पर टूर्नामेंट का आयोजन करा सकता है।
उन्होंने कहा, "न्यूट्रल वीन्यू हमेशा एक विकल्प है। BCCI ने 2018 में ऐसा किया था।"
धमकी
वसीम खान ने दी थी 2021 टी-20 विश्व कप का बहिष्कार करने की धमकी
वसीम खान ने पिछले हफ्ते ही 2021 में भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप का बहिष्कार करने की धमकी दी थी।
उन्होंने कहा था, "हम एशिया कप के आयोजन की तैयारी कर रहे हैं। ACC ने हमें इसके आयोजन का अधिकार दिया है। यदि भारत हमारे यहां एशिया कप खेलने नहीं आता है तो हम भी उनके यहां होने वाले टी-20 विश्व कप का बहिष्कार करेंगे।"
क्या आप जानते हैं?
बाद में अपने बयान से पलटे थे वसीम
मामले की सुर्खियों में आने के बाद वसीम खान ने अपने बयान पर यू-टर्न लिया था। उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि वर्तमान माहौल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत का वीजा हासिल करने में परेशानी होगी और उनके बयान को गलत समझा गया था।
एशिया कप
2008 में आखिरी बार पाकिस्तान ने होस्ट किया था एशिया कप
पाकिस्तान ने एशिया कप का आयोजन आखिरी बार 2008 में किया था और इसके बाद से लगातार इसका आयोजन बांग्लादेश में और 2018 में UAE में कराया गया।
लगभग एक दशक तक पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला जा सका और पिछले साल ही उनके यहां टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई है।
2019 में लगभग एक दशक बाद पाकिस्तान दौरे पर पूरी सीरीज़ खेलने वाली श्रीलंका पहली टीम बनी थी।