केएल राहुल के क्रिकेट के सामानों की हुई नीलामी, जानिए कितने में बिका कौनसा सामान
स्टार भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने 20 अप्रैल को घोषणा की थी कि वह अपने क्रिकेट संबंधी सामानों को नीलाम करेंगे। उन्होंने 2019 विश्वकप में इस्तेमाल किया गए बल्ले समेत अन्य कई सामानों को नीलाम करने के लिए भारत आर्मी को दिया था। राहुल के ब्रांड Gully के साथ मिलकर भारत आर्मी ने इस नीलामी को कराया, जिससे लगभग आठ लाख रूपये इकट्ठा किए गए हैं। यह रकम Aware Foundation को दी जाएगी।
सबसे महंगे दाम में बिका राहुल का बल्ला
इस नीलामी से कुल 7,99,572 रूपये की रकम इकट्ठा की गई है। नीलामी में राहुल का बल्ला सबसे ज़्यादा 2,64,228 रूपये की कीमत में बिका। उनकी वनडे जर्सी 1,13,240 रुपये, टेस्ट जर्सी 1,32,774 रुपये और टी-20 जर्सी 1,04,842 रूपये की कीमत में बिकी। उनका हेल्मेट 1,22,677 रुपये में बिका, वहीं ग्लव्स (28,782 रुपये) और पैड्स (33,028 रुपये) को भी अच्छी कीमत मिली। भारत आर्मी ने आज अपने ट्विटर हैंडल पर सभी लोगों को धन्यवाद कहते हुए यह जानकारी दी है।
गरीब बच्चों की मदद के लिए राहुल ने कराई है यह नीलामी
आज के समय में लोग कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए दान कर रहे हैं, लेकिन राहुल ने इससे हटकर गरीब बच्चों की मदद करने के लिए यह कदम उठाया है। उन्होंने नीलामी की राशि जिस संस्था को दी है वह भारत में कमजोर और वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा दिलाने का काम करती है। इससे पहले राहुल कई ऐसी संस्थाओं को दान दे चुके हैं जो आवारा जानवरों के लिए काम करती हैं।
अभी भी 2019 विश्वकप की हार से उबर नहीं सके हैं हम- राहुल
इससे अलग बात करें तो The Mind Behind के पांचवें एपिसोड में राहुल ने कहा कि यदि वह किसी एक मैच का परिणाम बदल सकते तो यह विश्वकप 2019 का सेमीफाइनल होगा। उन्होंने कहा, "मेरे ख्यास से हम में से ज़्यादातर लोग अभी इस हार से नहीं उबर पाए हैं और यह अभी भी दर्द देता है। पूरा टूर्नामेंट अच्छा खेलने के बाद ऐसा होना मुश्किल होता है। मैं अभी भी इस बुरे सपने के साथ उठता हूं।"
कोहली और डिविलियर्स भी करेंगे अपने सामानों की नीलामी
विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए अपने सामानों को नीलाम करने की बात कही। डिविलियर्स और कोहली 2016 IPL में इस्तेमाल किए गए बल्ले, जर्सी और ग्लव्स को नीलाम करना चाहते हैं। खिलाड़ियों ने यह तय किया है कि नीलामी ऑनलाइन होगी और इससे मिलने वाली राशि दोनों में 50-50 की जाएगी।