LOADING...
कोहली की तकनीकी पर उठ रहे सवालों पर बोले सहवाग, कहा- भाग्य नहीं दे रहा साथ

कोहली की तकनीकी पर उठ रहे सवालों पर बोले सहवाग, कहा- भाग्य नहीं दे रहा साथ

लेखन Neeraj Pandey
Mar 05, 2020
04:22 pm

क्या है खबर?

पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को लगता है कि विराट कोहली की चाल में केवल धीमापन आया है। भारतीय कप्तान की तकनीकी को लेकर हो रही तमाम चर्चाओं को सिरे से खारिज करते हुए सहवाग ने कहा कि केवल भाग्य कोहली का साथ नहीं दे रही है। 31 वर्षीय कोहली का प्रदर्शन न्यूजीलैंड दौरे पर बेहद खराब रहा था और वह वनडे तथा टेस्ट सीरीज़ में कुछ खास नहीं कर पाए थे।

बयान

फॉर्म में नहीं होने वाले खिलाड़ी के लिए कुछ काम नहीं करता- सहवाग

सहवाग ने स्पोर्टस्टार से कहा, "जब आप फॉर्म में नहीं होते हैं तो कुछ भी काम नहीं करता है। ऐसा नहीं है कि विराट कोशिश नहीं कर रहे हैं, लेकिन भाग्य उनका साथ नहीं दे रहा है।"

तकनीकी

कोहली की आंख-हाथ के तालमेल में सहवाग को नहीं दिखती कोई दिक्कत

सहवाग ने कहा कि कोहली के आंख और हाथों के तालमेल पर कोई सवाल नहीं खड़ा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से विराट को हाथ और आंख के तालमेल की कोई समस्या नहीं है। आपकी आंख और हाथ के तालमेल की चीज एक समय के बाद प्रभाव में आती है।" सहवाग ने आगे कहा कि यह केवल फॉर्म में नहीं होने के कारण हो रहा है और साथ ही वह कुछ अच्छी गेंदों पर भी आउट हुए हैं।

Advertisement

संघर्ष

न्यूजीलैंड दौरे पर कोहली ने किया बुरी तरह संघर्ष

कोहली के लिए न्यूजीलैंड दौरा काफी कठिन रहा और वह 11 पारियों में केवल 218 रन ही बना सके। दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में कोहली 20 रन के आंकड़े को भी नहीम छू सके थे और चार पारियों में केवल 38 रन बना सके। वनडे सीरीज़ में भी कोहली एक अर्धशतक लगाने के बाद लगातार फेल हुए। किसी टूर पर तीनों फॉर्मेट खेलने के बाद यह कोहली द्वारा बनाए सबसे कम रन हैं।

Advertisement

सलाह

कपिल देव ने दी थी कोहली को अधिक प्रैक्टिस करने की सलाह

हाल ही में पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा था कि कोहली 30 की उम्र पार कर चुके हैं और अब उन्हें अधिक प्रैक्टिस करनी चाहिए। कपिल ने कहा था कि 30 की उम्र पार करने के बाद खिलाड़ियों की निगाहों पर असर पड़ने लगता है और कोहली को भी इससे तालमेल बिठाना होगा। हालांकि, कपिल ने यह भी कहा था कि कोहली बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वह खुद अपनी कमियों को दूर करने में सक्षम हैं।

Advertisement