भारत बनाम न्यूजीलैंड: एजाज पटेल ने छठी बार लिया 5 विकेट हॉल, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एजाज पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का छठा 5 विकेट हॉल लिया है। उन्होंने भारत के खिलाफ दूसरी बार यह कारनामा किया है। भारत के खिलाफ एजाज ने दोनों 5 विकेट हॉल वानखेड़े स्टेडियम में ही लिए हैं। इस सीरीज में उनका यह पहला 5 विकेट हॉल है। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
कैसी रही एजाज की गेंदबाजी?
एजाज ने यशस्वी जायसवाल (30), शुभमन गिल (90), मोहम्मद सिराज (0), सरफराज खान (0) और रविचंद्रन अश्विन (6) को अपना शिकार बनाया। उनकी शानदार गेंदबाजी के ही कारण गिल अपना शतक नहीं पूरा कर पाए और 90 रन पर पवेलियन लौट गए। एजाज ने 21.4 ओवर गेंदबाजी की और 103 रन देकर 5 विकेट लिए। उनकी शानदार गेंदबाजी के ही कारण पूरी भारतीय टीम 263 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने सिर्फ 28 रन की बढ़त ली है।
भारतीय टीम के खिलाफ कमाल के हैं एजाज के आंकड़े
एजाज ने भारतीय टीम के खिलाफ पहला मुकाबला साल 2020 में खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने 6 मुकाबले खेले हैं और इसकी 10 पारियों में 26.92 की औसत से 26 विकेट झटके हैं। उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल और 1 बार दोनों पारियो को मिलाकर 10 विकेट भी झटके हैं। एजाज का भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10/119 का रहा है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा विकेट भारतीय टीम के खिलाफ ही लिए हैं।
एजाज ने हासिल की ये उपलब्धि
एजाज के वानखेड़े स्टेडियम में 19 विकेट हो गए हैं। वह भारतीय सरजमीं पर किसी एक स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने रिची बेनाउड का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने ईडन गार्डन स्टेडियम में 18 विकेट लिए थे। इस मामले में पहले स्थान पर इयान बॉथम हैं। उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में ही 22 विकेट लिए थे। एजाज के इस स्टेडियम में रविंद्र जडेजा से भी ज्यादा विकेट हैं।
कैसा रहा एजाज का टेस्ट करियर?
एजाज ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2018 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने 21 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 36 पारियों में 30.75 की औसत से 79 विकेट लिए हैं। उन्होंने 6 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10/119 का रहा है। भारतीय सरजमीं पर एजाज ने 5 टेस्ट मैच खेले हैं और 25.96 की औसत से 26 विकेट झटके हैं।