भारत बनाम न्यूजीलैंड: केन विलियमसन तीसरे टेस्ट से भी हुए बाहर
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट 1 नवंबर से मुंबई में खेला जाना है। इस आखिरी मैच से भी केन विलियमसन बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने स्पष्ट किया है कि वह भारत के दौरे पर नहीं आएंगे और अपने देश में ही रिहैब करेंगे। बता दें कि वह चोट के कारण शुरुआती 2 टेस्ट में भी उपलब्ध नहीं थे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
विलियमसन के लिए न्यूजीलैंड में ही रिहैब करना अच्छा विकल्प- कोच स्टीड
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि अब विलियमसन को इंग्लैंड टीम के खिलाफ होने वाली सीरीज तक फिट होने के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा। स्टीड ने कहा, "केन में अच्छे संकेत दिख रहे हैं, लेकिन वह भारत में हमारे साथ जुड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हैं। उनके लिए सबसे अच्छा यह है कि वे न्यूजीलैंड में रहें और अपने रिहैब पर ध्यान केंद्रित करें ताकि वह इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हों।"
विलियमसन के पास रिकवरी करने के लिए एक महीने का समय
न्यूजीलैंड ने 28 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करनी है। कोच स्टीड ने इस सीरीज को ध्यान में रखते हुए आगे कहा, "इंग्लैंड सीरीज में अभी एक महीना बाकी है, इसलिए अब सतर्क रुख अपनाने से यह सुनिश्चित करना होगा कि वह क्राइस्टचर्च में होने वाले पहले टेस्ट के लिए तैयार हो सकेंगे।" दूसरी तरफ भारत में मौजूद कीवी टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है।