गुजरात: 18 वर्षीय द्रोण देसाई ने खेली 498 रन की पारी, हासिल की ये उपलब्धि
बीते मंगलवार को गुजरात के गांधीनगर में दीवान बल्लूभाई कप अंडर-19 मल्टी-डे टूर्नामेंट के दौरान अविश्वसनीय पारी देखने को मिली। दरअसल, सेंट जेवियर्स स्कूल के द्रोण देसाई ने जेएल इंग्लिश स्कूल के खिलाफ 498 रन की पारी खेलकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया। 18 वर्षीय ये बल्लेबाज 500 रन की पारी खेलने से चूक गया। बता दें, यह वार्षिक टूर्नामेंट सेंट्रल बोर्ड ऑफ क्रिकेट अहमदाबाद द्वारा आयोजित किया जाता है जो गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत आता है।
मुझे नहीं पता था कि मैं 498 रन पर बल्लेबाजी कर रहा हूं- द्रोण देसाई
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इस ऐतिहासिक पारी के बाद देसाई ने कहा, "मैदान में कोई स्कोरबोर्ड नहीं था और मेरी टीम ने मुझे सूचित नहीं किया कि मैं 498 रन पर बल्लेबाजी कर रहा हूं। मैं अपना स्ट्रोक खेलने गया और आउट हो गया लेकिन मुझे खुशी है कि मैं उन रनों को बनाने में कामयाब रहा।" उन्होंने अपनी मैराथन पारी में 320 गेंदों का सामना किया, जिसमें 7 छक्के और 86 चौके शामिल थे।
अंडर-19 टीम में जगह बनाने के लिए प्रयासरत हैं द्रोण देसाई
गुजरात से ताल्लुक रखने वाले देसाई जूनियर स्तर पर लगातार अच्छा खेल रहे हैं। अंडर-14 स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके देसाई की हालिया पारी चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करने वाली है क्योंकि वह गुजरात की अंडर-19 टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। क्रिकेट में उनका सफर 7 साल की छोटी सी उम्र में शुरू हुआ था। वह अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर को बल्लेबाजी करते हुए देखकर काफी प्रभावित हुए थे।
इन बल्लेबाजों की सूची में शामिल हुए देसाई
देसाई भारत के स्कूल स्तर पर सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हुए। इससे पहले प्रणव धनावड़े (नाबाद 1,009), पृथ्वी शॉ (546), डॉ. हवेवाला (515), चमनलाल (नाबाद 506) और अरमान जाफर (498) एक पारी में बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हुए थे।