टेस्ट क्रिकेट: न्यूजीलैंड के इन गेंदबाजों ने वानखेड़े स्टेडियम में लिए हैं 5 विकेट हॉल
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट को जीतकर कीवी टीम ने अजेय बढ़त बनाई हुई है। टॉम लैथम की कप्तानी में मेहमान टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। इस बीच न्यूजीलैंड के उन गेंदबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में 5 विकेट हॉल लिए हैं।
एजाज पटेल (10/119, 2021)
न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने 2021 वानखेड़े टेस्ट में भारत के खिलाफ 10 विकेट लेकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया था। बाएं हाथ के स्पिनर की अविश्वसनीय गेंदबाजी के सामने भारत की पहली पारी 325 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी। उन्होंने 47.5 ओवर में 119 रन देते हुए 10 विकेट चटकाए थे। यह टेस्ट क्रिकेट में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनके उम्दा गेंदबाजी के बावजूद कीवी टीम 372 रनों से वो मैच हार गई थी।
रिचर्ड हेडली (6/49, 1988)
सर रिचर्ड हेडली इस मैदान पर टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के एकमात्र तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 1988 में वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ पहली पारी में 6 विकेट (6/49) लिए थे। इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए थे, जिससे भारतीय टीम 282 रनों का पीछा करते हुए 145 रनों पर ढेर हो गई थी। न्यूजीलैंड ने वो मैच 136 रन से जीता था।
जॉन ब्रेसवेल (6/51, 1988)
ऑफ स्पिनर जॉन ब्रेसवेल ने भी 1988 में न्यूजीलैंड की वानखेड़े जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने मैच की चौथी पारी में 51 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल देव जैसे प्रमुख खिलाड़ी उनके शिकार बने थे। उन्होंने भारत की पहली पारी के दौरान 2 विकेट चटकाए थे। बता दें कि ब्रेसवेल ने उस मुकाबले में अर्धशतक भी बनाया था।