आरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। वह रविवार (11 सितंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच खेलेंगे। फिंच ने संन्यास को लेकर दिए अपने बयान में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड (CA) और अपने साथियों का आभार व्यक्त किया है। हालांकि, फिंच टी-20 क्रिकेट में खेलना और उसकी कप्तानी करना जारी रखेंगे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
मैं ऑस्ट्रेलिया से खेलने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं- फिंच
संन्यास के मौके पर फिंच ने कहा, "यह कुछ अविश्वसनीय यादों के साथ एक शानदार सफर रहा है। मैं कुछ शानदार वनडे टीमों का हिस्सा बनने के लिए बेहद भाग्यशाली रहा हूं। मुझे उन सभी का आशीर्वाद मिला है जिनके साथ मैंने खेला है और कई लोग पर्दे के पीछे हैं। अब समय आ गया है कि एक नए कप्तान को अगले विश्व कप की तैयारी करने और जीतने का सबसे अच्छा मौका दिया जाए।"
ऐसा रहा है फिंच का वनडे करियर
फिंच ने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया था। फिंच ने अब तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से 145 वनडे खेल लिए हैं, जिसमें 39.13 की औसत के साथ 5,401 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच उन्होंने 17 शतक और 30 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 153 रन रहा है। वह फिलहाल 14वें सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं।
CEO निक हॉकले ने क्या कहा?
CA के CEO निक हॉकले ने फिंच को लेकर कहा, "ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की ओर से मैं फिंच को ऑस्ट्रेलियाई की टीम के कप्तान के रूप में उनके योगदान के लिए बधाई देना चाहता हूं। फिंच बहुत ही प्रतिभाशाली और दृढ़निश्चयी खिलाड़ी है, जो बल्ले के साथ-साथ कप्तानी में भी सफल रहे हैं। वनडे टीम की कप्तानी से हटने का उनका निर्णय खेल के लिए उनके निस्वार्थ दृष्टिकोण को दर्शाता है।"
ऑस्ट्रेलिया से वनडे में चौथे सर्वाधिक शतक वाले बल्लेबाज हैं फिंच
फिंच वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया से चौथे सबसे ज्यादा शतक (17) लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे इस सूची में रिकी पोंटिंग (29), डेविड वॉर्नर (18) और मार्क वॉ (18) हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से विश्व कप विजेता टीम (2015) के सदस्य रहे हैं। फिंच ने 54 वनडे में कप्तानी की, जिसमें में उनकी टीम 30 जीती जबकि 24 में उन्हें हार मिली है। बतौर कप्तान उन्होंने 40.38 की औसत से 2,100 रन बनाए।
फिंच के बाद अब ये हैं कप्तानी के अन्य विकल्प
एलेक्स कैरी अगले वनडे कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। उन्होंने पिछले साल फिंच की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी। कैरी के अलावा मिशेल मार्श, जोश हेजलवुड और ग्लेन मैक्सवेल के नाम पर भी विचार किया जा सकता है।