टेस्ट क्रिकेट: जानिए किन टीमों ने एक मैच में सभी ओवर स्पिन गेंदबाजों से कराए
टेस्ट मैच को जीतने में गेंदबाजों की अहम भूमिका रहती है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पुणे टेस्ट में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। उस मुकाबले में कीवी गेंदबाजों ने अंतर पैदा किया था। दिलचस्प रूप से टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ 2 ऐसे मैच भी हुए हैं, जिसमें एक टीम के तेज गेंदबाजों ने बिलकुल भी गेंदबाजी नहीं की। आइए उन मुकाबलों के बारे में जानते हैं।
बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज (2018)
साल 2018 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ ढाका में खेले गए टेस्ट में 5 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया था। शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में स्पिन के लिए मददगार पिच पर बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 508 रन का बड़ा स्कोर बनाया था। जवाब में कैरेबियाई टीम 111 और फिर फॉलऑन खेलते हुए 213 रन पर ढेर हुई थी। मेजबान टीम ने पारी और 184 रन से मैच जीता था।
मेहदी हसन मिराज ने दोनों पारियों में लिए थे 5 विकेट हॉल
ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने मैच में सर्वाधिक 12 विकेट (7/58 और 5/59) विकेट लिए थे। पहली पारी के दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया था। कप्तान शाकिब अल हसन ने कुल 4 सफलताएं हासिल की थी। इनके अलावा तैजुल इस्लाम ने 3 और नईम हसन ने 1 विकेट चटकाए थे। बांग्लादेश की ओर से महमूदुल्लाह इकलौते ऐसे गेंदबाज थे, जिन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका था।
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड (2024)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में 9 विकेट से जीत दर्ज की है। मैच में इंग्लिश टीम ने अपनी पहली पारी में 267 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम ने शौद शकील के शतक (134) की बदौलत 344 रन बनाते हुए बढ़त हासिल की। इसके बाद मैच की तीसरी और अपनी दूसरी पारी में मेहमान टीम सिर्फ 112 पर सिमट गई। आखिर में छोटे से लक्ष्य को पाकिस्तान ने हासिल किया।
नोमान अली और साजिद खान की फिरकी में फंसी इंग्लिश टीम
बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली ने मैच में कुल 9 विकेट (3/88 और 6/42) हासिल किए। दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर साजिद खान ने मैच में कुल 10 विकेट (6/128 और 4/69) चटकाए। उन्होंने पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान नाबाद 48 रन भी बनाए थे। लेग ब्रेक गेंदबाज जाहिद महमूद ने 1 सफलता हासिल की। पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में आमेर जमाल के रूप में तेज गेंदबाज खिलाया था, लेकिन उनसे एक भी ओवर नहीं कराया।