एबी डिविलियर्स की तरह बल्लेबाजी करते हैं सूर्यकुमार यादव- रिकी पोंटिंग
क्या है खबर?
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी की तारीफ की है। पोंटिंग का मानना है कि सूर्यकुमार दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स की तरह मैदान के चारों और शॉट लगाने में सक्षम खिलाड़ी हैं और भारत के लिए टी-20 विश्व कप में उपयोगी साबित हो सकते हैं।
इसके साथ-साथ पोंटिंग का मानना है कि भारतीय टीम में सूर्यकुमार के लिए नंबर चार सबसे सही पोजीशन है।
जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
बयान
डिविलियर्स की तरह चारों दिशाओं में शॉट खेलते हैं सूर्या- पोंटिंग
पोंटिंग ने ICC रिव्यु पर बातचीत करते हुए कहा, "सूर्या ने मैदान के चारों ओर 360 डिग्री पर स्कोर किया है, जैसे एबी डिविलियर्स किया करते थे। लैप शॉट्स, लेट कट्स या विकेटकीपर के सर के ऊपर रैंप शॉट हो वह अच्छा खेलते हैं। वह लेग साइड पर उम्दा शॉट खेलते हैं, खासकर डीप स्क्वैर लेग में। इसके साथ-साथ वह तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी दोनों को अच्छा खेलता है।"
बयान
सूर्या के लिए नंबर चार पोजीशन सबसे उपयुक्त है- पोंटिंग
रिकी पोंटिंग का मानना कि सूर्या के लिए नंबर चार पोजीशन सबसे सही है।
उन्होंने कहा, "सूर्या के लिए एक, दो या चार नंबर सही है। वह ओपन कर सकते हैं लेकिन मेरा मानना है कि उन्हें नई गेंद से दूर रखना चाहिए। उन्हें मिडिल ओवर्स में मौका देना सही है, वह मैच को नियंत्रित कर सकते हैं। अगर वह आखिरी ओवर्स तक क्रीज पर टिक जाते हैं तो आप जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं।"
आंकड़े
नंबर चार पर अब तक नौ मैचों में बल्लेबाजी कर चुके हैं सूर्या
सूर्यकुमार ने अब तक 23 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 37.33 की औसत से 672 रन बनाए हैं।
नंबर दो पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने चार मैचों में 135 रन बनाए हैं
नंबर तीन पर खेलते हुए उन्होंने छह मैचों में 35.20 की औसत से 176 रन बनाए हैं।
वहीं नंबर चार पर सूर्या ने नौ मैच खेले हैं, जिसमें 32.75 की औसत से 262 रन बनाए हैं। उन्होंने अपना इकलौता शतक भी इसी पोजीशन पर लगाया है।
एशिया कप 2022
एशिया कप में खेलेंगे सूर्यकुमार
वेस्टइंडीज दौरे में खेली गई टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने चार मैचों में 33.75 की औसत और 168.75 की स्ट्राइक रेट के साथ 135 रन बनाए थे। वह सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
सूर्यकुमार को जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। हालांकि, वह 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए टीम में चुने गए हैं।