शाकिब अल हसन के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दर्ज हैं ये शानदार रिकॉर्ड्स
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले उन्होंने ये ऐलान किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह टी-20 विश्व कप 2024 के दौरान अपना आखिरी टी-20 मैच खेल चुके हैं। इस प्रारूप में 37 साल के शाकिब के नाम पर कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। आइए उन रिकॉर्ड्स और उपलब्धियों के बारे में जानते हैं।
बांग्लादेश की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट
शाकिब ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 129 मैच खेले हैं, जिसमें 20.08 की औसत और 6.77 की इकॉनमी रेट के साथ 149 विकेट लिए हैं। इस प्रारूप में वह बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह विश्व में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ न्यूजीलैंड के टिम साउथी (164) और अफगानिस्तान के राशिद खान (152) हैं। बांग्लादेश में उनके बाद दूसरे सर्वाधिक विकेट मुस्तफिजुर रहमान (128) ने लिए हैं।
बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं शाकिब
शाकिब अपने करियर में बल्लेबाजी में भी सफल हुए हैं। उन्होंने 127 पारियों में 23.19 की औसत और 121.18 की स्ट्राइक रेट से 2,551 रन बनाए हैं। उनके अलावा सिर्फ महमूदुल्लाह ही 2,000 से अधिक रन (2,394) बनाने वाले बांग्लादेशी हैं। शाकिब ने अपने करियर में 84 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 13 अर्धशतक लगाए हैं। वह बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं।
टी-20 विश्व कप के सभी संस्करण में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी हैं शाकिब
शाकिब उन 2 खिलाड़ियों में शामिल है, जिन्होंने अब तक हुए सभी 9 संस्करण (2007, 2009, 2010, 2012, 2014, 2016, 2021, 2022 और 2024) में हिस्सा लिया है। उनके अलावा सिर्फ रोहित शर्मा ही ऐसा करने वाले खिलाड़ी हैं। दिलचस्प रूप से रोहित भी इस प्रारूप को अलविदा कह चुके हैं। शाकिब इस वैश्विक टूर्नामेंट में दूसरे सर्वाधिक मैच (43) खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उनसे इस मामले में सिर्फ रोहित (47) आगे हैं।
टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं शाकिब
शाकिब ने टी-20 विश्व कप 2024 के दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में 50 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 20.12 की औसत और 20.12 की इकॉनमी रेट से 50 विकेट लिए हैं। शाकिब के बाद टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के नाम है। उन्होंने 34 मैच खेले और 23.25 की औसत से 39 विकेट लिए थे।
टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज
शाकिब ने टी-20 विश्व कप में 23.05 की औसत और 120.14 की स्ट्राइक रेट से 853 रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में उनके बाद दूसरे सर्वाधिक रन वाले बांग्लादेशी तमीम इकबाल (514) हैं।