Page Loader
IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स में कोरोना का कहर जारी, कोच पोंटिंग के परिवार का सदस्य संक्रमित
रिकी पोंटिंग और अक्षर पटेल (तस्वीर- इंस्टाग्राम/@rickyponting)

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स में कोरोना का कहर जारी, कोच पोंटिंग के परिवार का सदस्य संक्रमित

Apr 22, 2022
06:36 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कैंप में लगातार कोरोना के मामले सामने आए हैं। अब इसी क्रम में DC के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के परिवार का एक सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। ऐसे में नजदीकी सम्पर्क के चलते पोंटिंग को भी आइसोलेशन में रखा गया है और वह आज रात के मुकाबले में टीम के साथ मौजूद नहीं होंगे। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

बयान

पोंटिंग की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है- DC

DC ने आधिकारिक तौर पर यह जानकारी दी है। DC ने बयान में कहा, "कोच रिकी पोंटिंग के परिवार के एक सदस्य की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। परिवार को अब आइसोलेशन में ले रखा गया है और उनकी अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है।" फ्रेंचाइजी ने आगे स्पष्ट किया है कि पोंटिंग के कोरोना टेस्ट की दो रिपोर्ट नेगेटिव आई है लेकिन नजदीकी सम्पर्क के चलते उन्हें अलग रहने को कहा गया है।

जानकारी

आज टीम के साथ मैदान पर नहीं होंगे पोंटिंग

आज DC का मुकाबला RR से होना है, जिसमें पोंटिंग मैदान पर मौजूद नहीं होंगे। फ्रेंचाइजी ने मौजूदा हालात में पोंटिंग और उनके परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया है। DC के कैंप में लगातार कोरोना के मामलों के बीच आज का मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले DC और RR के बीच होने वाला मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में निर्धारित था।

कोरोना संक्रमण

दिल्ली कैंप में अब तक छह लोग हुए हैं कोरोना संक्रमित

IPL 2022 में फिलहाल DC के दल में कुल छह मामले कोरोना के सामने आ चुके हैं, जिनमें ऑलराउंडर मिचेल मार्श और विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट के रूप में दो विदेशी खिलाड़ी भी मौजूद हैं। इन खिलाड़ियों के अलावा DC के फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट, मसाज थेरेपिस्ट चेतन कुमार, टीम डॉक्टर अभिजीत साल्वी और सोशल-मीडिया कंटेंट टीम के सदस्य आकाश माने में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

लेखा-जोखा

अब तक तीन मैच जीत सकी है दिल्ली

DC के लिए अब तक सीजन कुछ खास नहीं रहा है। ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम ने अब तक छह में से तीन मुकाबले जीते हैं जबकि तीन में ही टीम को हार मिली है। अपने पिछले मैच में DC ने पंजाब को नौ विकेट से हराया था। पंजाब के अलावा DC ने कोलकाता और मुंबई को हराया है। फिलहाल DC अंक तालिका में छठे स्थान पर मौजूद है।

कोरोना के आंकड़े

भारत में फिर बढ़ने लगे हैं कोरोना के मामले

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में फिर से इजाफा होने लगा है। यही कारण है कि देश में संक्रमण के दैनिक मामलों में प्रतिदिन उछाल देखने को मिला है। देश में बीते बुधवार को 2,380 नए मामले सामने आए जो एक दिन पहले सामने आए मामलों से 15 प्रतिशत अधिक हैं। इसके अलावा 56 लोगों की मौत भी हुई थी। इसको देखते हुए कई राज्यों ने अब फिर से मास्क की अनिवार्यता लागू करना शुरू किया है।