एशेज 2021-22: दूसरा टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 2-0 की बढ़त, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में इंग्लैंड को 275 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। दूसरा टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड को 468 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में पूरी टीम 192 रन ही बना सकी। यह ऑस्ट्रेलिया की लगातार नौंवी डे-नाइट टेस्ट जीत है। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और इसमें क्या रिकॉर्ड्स बने।
इस तरह ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी लाबूशेन (103), वॉर्नर (95) और स्मिथ (93) की बदौलत 473/9 के स्कोर पर घोषित की थी। इंग्लैंड पहली पारी में डेविड मलान (80) की पारी के बावजूद 236 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 230/9 के स्कोर पर घोषित करके 467 रनों की बढ़त हासिल की थी। जवाब में 468 के स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड 192 रन बना सकी, जिसमें क्रिस वोक्स (44) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया।
एक कैलेंडर वर्ष में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रूट
जो रूट ने इस साल अब तक 27 पारियों में 62.69 की उम्दा औसत से 1,630 रन बना लिए हैं। फिलहाल वह सुनील गावस्कर (1,555), सचिन (1,562) और माइकल क्लार्क (1,595) को पीछे छोड़कर एक कैलेंडर वर्ष में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद युसूफ इस सूची में शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 2006 में 1,788 रन बनाए थे। युसूफ के बाद विवियन रिचर्ड्स (1,710) और ग्रीम स्मिथ (1,656) हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रूट ने इस साल 1,000 से अधिक रन, गेंदबाजी में 10 से ज्यादा विकेट और फील्डिंग में 10 से ज्यादा कैच पकड़े हैं। वह एक कैलेंडर वर्ष में ऐसा कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे कप्तान बने हैं। 1964 में बॉब सिम्पसन ऐसा कर चुके हैं।
पांचवे सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बने स्मिथ
स्टीव स्मिथ के अब कप्तान के रूप में 35 टेस्ट में 3,758 रन हो गए हैं। वह एलन बॉर्डर (6,623), रिकी पोंटिंग (6,542), ग्रेग चैपल (4,209) और माइकल क्लार्क (3,946) के बाद पांचवे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बन गए हैं। पहली पारी में 93 रन बनाने वाले स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 7,600 रन पूरे किए और इस मुकाम तक पहुंचने वाले आठवें ऑस्ट्रेलियाई बने हैं।
डे-नाइट टेस्ट में एक भी बार नहीं हारा है ऑस्ट्रेलिया
डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है और अब उन्होंने खेले अपने सभी नौ टेस्ट जीते हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड (दो बार), दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान (दो बार), इंग्लैंड (दो बार), श्रीलंका और भारत को हराया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने सभी डे-नाइट टेस्ट अपने घर में ही खेले हैं। उन्होंने अपना पिछला डे-नाइट टेस्ट दिसंबर 2020 में भारत के खिलाफ खेला था और उन्हें उनके न्यूनतम 36 के स्कोर पर ऑल आउट किया था।
चौथे सबसे तेज 2,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने लाबूशेन
पहले टेस्ट में 74 रनों की पारी खेलने वाले लाबूशेन ने आकर्षक बल्लेबाजी की और पहली पारी में 103 रन बनाए लाबुशेन के दो कैच विकेटकीपर जोस बटलर ने छोड़े थे, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। इस बीच उन्होंने 32वीं पारी में अपने टेस्ट करियर में 2,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह डॉन ब्रैडमैन (22), जॉर्ज हेडली (32), हर्बर्ट सटक्लिफ (33) और माइक हसी (33) के बाद सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।
डे-नाइट टेस्ट में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने स्टार्क
पहली पारी में चार विकेट के साथ ही मिचेल स्टार्क डे-नाइट टेस्ट में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे। स्टार्क ने अपने नौवें डे-नाइट टेस्ट में ही यह उपलब्धि हासिल की है। वह डे-नाइट टेस्ट में 52 विकेट ले चुके हैं।