एशेज सीरीज के दौरान ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन
क्या है खबर?
08 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत होनी है। सीरीज का पहला मैच गाबा में खेला जाएगा। आखिरी बार 2015 में खिताब जीतने वाली इंग्लैंड की टीम खिताब को वापस हासिल करने के लिए पूरा जोर लगाना चाहेगी।
ऑस्ट्रेलिया में होने वाली इस सीरीज में इंग्लैंड की सफलता पूरी तरह से दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर निर्भर रहेगी।
एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जिन्हें एशेज के दौरान एंडरसन बना सकते हैं।
650 विकेट
650 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन सकते हैं एंडरसन
2003 में टेस्ट डेब्यू करने वाले 39 साल के एंडरसन ने अब तक खेले 166 टेस्ट मैचों की 309 पारियों में 26.62 की शानदार औसत के साथ 632 विकेट हासिल किए हैं। वह 650 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन सकते हैं।
इसके अलावा वह मुथैय्या मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) के बाद टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट लेने वाले केवल तीसरे गेंदबाज भी बनेंगे।
सर्वाधिक टेस्ट
पोंटिंग और वॉ से आगे निकल सकते हैं एंडरसन
166 टेस्ट खेल चुके एंडरसन फिलहाल जैक्स कैलिस के साथ संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी हैं। एंडरसन फिलहाल सर्वाधिक टेस्ट के मामले में केवल सचिन तेंदुलकर (200), रिकी पोंटिंग (168) और स्टीव वॉ (168) से ही पीछे हैं।
आगामी एशेज सीरीज के दौरान एंडरसन सर्वाधिक टेस्ट के मामले में पोंटिंग और वॉ को पीछे छोड़ सकते हैं। वह दूसरे सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।
उपलब्धि
इन दिग्गजों से आगे निकल सकते हैं एंडरसन
लगभग दो दशक के अपने करियर में एंडरसन 31 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट ले चुके हैं। टेस्ट में वह 30 या उससे अधिक बार यह कारनामा करने वाले सात गेंदबाजों में से एक हैं।
सबसे अधिक बार यह कारनामा करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में एंडरसन के पास रंगना हेराथ (34) और अनिल कुंबले (35) से आगे निकलने का मौका होगा। तेज गेंदबाजों में रिचर्ड हैडली (36) सबसे आगे हैं।
एशेज
एशेज में विकेट लेने के मामले में ये उपलब्धि हासिल कर सकते हैं एंडरसन
एशेज में अब तक खेले 32 मैचों में एंडरसन ने 34.56 की औसत के साथ 104 विकेट लिए हैं। एशेज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाजों की लिस्ट में वह सिडनी बार्न्स (106) और विलफ्रेड रोड्स (109) से आगे निकल सकते हैं।
118 विकेटों के साथ स्टुअर्ट ब्रॉड फिलहाल एंडरसन से आगे चल रहे हैं। ब्रॉड एशेज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज बन सकते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पिछले साल एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने थे। एंडरसन ने पिछले कुछ सालों में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। यदि एंडरसन लय में रहे तो इंग्लैंड को काफी फायदा मिलने वाला है।