श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा टेस्ट: पथुम निसानका ने लगाया अर्धशतक, ऐसा रहा पहला दिन
गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश का खलल देखने को मिला, जिसमें मेजबान श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छी शुरुआत की है। बारिश के बीच पहले दिन सिर्फ तीसरे सत्र में ही खेल संभव हो पाया, जिसमें श्रीलंका ने एक विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं। श्रीलंका से पथुम निसानका (61*) ने शानदार अर्धशतक लगाया है। आज हुए खेल पर एक नजर डालते हैं।
निसानका ने लगाया तीसरा अर्धशतक
सलामी बल्लेबाज पथुम निसानका ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक लगा लिया है। उन्होंने कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी (106) करके टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। पहले दिन के स्टम्प्स तक चार चौके और एक छक्के की मदद से निसानका ने 61 रन बना लिए हैं। अपने टेस्ट करियर में निसानका ने छह पारियों में अब तक 349 रन बना लिए हैं।
करुणारत्ने ने बरकरार रखी अपनी लाजवाब फॉर्म
श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। उन्होंने छह चौकों की मदद से 42 रनों की पारी खेली है। करुणारत्ने के फिलहाल 74 टेस्ट मैचों में 5,448 रन हो गए हैं। करुणारत्ने ने पिछले सात पारियों में क्रमशः 75 बनाम वेस्टइंडीज, 244 बनाम बांग्लादेश, 118 बनाम बांग्लादेश, 66 बनाम बांग्लादेश, 147 बनाम वेस्टइंडीज, 83 बनाम वेस्टइंडीज और 42 बनाम वेस्टइंडीज के स्कोर बनाए हैं।
रोस्टन चेज ने लिया इकलौता विकेट
वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज रहे। उन्होंने विपक्षी कप्तान करुणारत्ने को आउट किया। वहीं जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा आठ ओवर गेंदबाजी की और 23 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके। तेज गेंदबाज केमार रोच ने छह ओवर गेंदबाजी की और बिना विकेट लिए 12 रन दिए। मेहमान वेस्टइंडीज ने छह गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिसमें चेज को छोड़कर कोई अन्य विकेट नहीं ले सका।
पहले दिन सिर्फ 34.4 ओवरों का खेल ही संभव हो सका
पहले दिन बारिश के कारण शुरुआती दो सत्र धुल गए। ऐसे में सिर्फ 34.4 ओवरों का खेल ही पहले दिन हो सका, जिसमें श्रीलंका ने 113/1 स्कोर बना लिया है। स्टम्प्स तक क्रीज पर निसानका (61*) और ओशादा फर्नांडो (2*) बने हुए हैं।