Page Loader
अगले साल अफगानिस्तान के खिलाफ पहली बार वनडे सीरीज की मेजबानी करेगा भारत
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

अगले साल अफगानिस्तान के खिलाफ पहली बार वनडे सीरीज की मेजबानी करेगा भारत

Dec 14, 2021
10:54 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल मार्च में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज की मेजबानी करेगी। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बीते सोमवार को इस बारे में जानकारी दी है। दरअसल, अफगानिस्तान की टीम ने 2022-23 के अपने फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) की घोषणा की है, जिसके अंतर्गत वह तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए मार्च 2022 में भारत का दौरा करेगी। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

मेजबानी

बड़ी टीमों की मेजबानी करेगा अफगानिस्तान

अफगानिस्तान अपने FTP के अंतर्गत 18 मैच अपने घर पर (होम) और 34 मैच घर से बाहर (अवे) खेलेगी। कार्यक्रम के तहत अगले दो सालों में अफगानिस्तान की टीम नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया (दो बार), पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की मेजबानी करने के लिए तैयार है। इसके अलावा अफगानिस्तान अगले साल होने वाले ICC टी-20 विश्व कप और 2023 में होने वाले ICC वनडे विश्व कप में भी शिरकत करेगी।

बयान

विश्व कप सुपर लीग के अंतर्गत सात वनडे सीरीज खेलेगी अफगानिस्तान- ACB

अगले दो सालों में अफगानिस्तान की टीम तीनों प्रारूपों को मिलाकर कुल 52 मैच खेलेगी। ACB ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "साल 2022 से 2023 तक होने वाले कुल 52 मैचों में से अफगानिस्तान 37 वनडे, 12 टी-20 और तीन टेस्ट मैच खेलेगी। अफगानिस्तान ICC विश्व कप सुपर लीग के अंतर्गत सात वनडे सीरीज खेलेगी। इसके अलावा एशिया कप 2022, टी-20 विश्व कप 2022, एशिया कप 2023 (वनडे) और विश्व कप 2023 (वनडे) में भी हिस्सा लेगी।"

शेड्यूल

अगले साल मार्च में व्यस्त रहने वाला है भारतीय टीम का कार्य्रकम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अगले साल फरवरी-मार्च में श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर आएगी। दोनों देशों के बीच 25 फरवरी से 18 मार्च तक दो टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में व्यस्त कार्य्रकम के बीच भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ मार्च के आखिरी हफ्ते में वनडे सीरीज खेल सकती है। इसके अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ भारत अपनी B टीम के साथ भी उतर सकता है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

अफगानिस्तान ने कभी भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज के लिए भारत का दौरा नहीं किया है। अब तक दोनों देशों के बीच तीन वनडे (दो एशिया कप और एक विश्व कप) खेले गए हैं, जिसमें दो भारत ने जीते हैं जबकि एक मैच टाई रहा है।