Page Loader
एशेज: गाबा में होने वाले पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन घोषित
पैट कमिंस और जो रूट

एशेज: गाबा में होने वाले पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन घोषित

लेखन Neeraj Pandey
Dec 05, 2021
11:51 am

क्या है खबर?

इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले मैच के तीन दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। नए कप्तान पैट कमिंस ने गाबा में होने वाले मुकाबले के लिए ट्रेविस हेड और मिचेल स्टार्क को मौका दिया है। जैसा कि पहले की रिपोर्ट्स में बताया गया था एलेक्स केरी गाबा में अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। आइए जानते हैं पहले टेस्ट के लिए क्या है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन।

जानकारी

गाबा टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नश लाबूशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरुन ग्रीन, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन ल्योन और जोश हेजलवुड।

ट्रेविस हेड

पांचवें नंबर के लिए ख्वाजा से आगे निकले हेड

गाबा टेस्ट में पांच नंबर पर बल्लेबाजी के लिए हेड और उस्मान ख्वाजा के बीच लड़ाई थी जिसमें हेड ने बाजी मारी है। शेफील्ड शील्ड के मुकाबलों में दोनों ही बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा था। हेड और ख्वाजा दोनों ने पिछले पांच मैचों में दो-दो शतक लगाए हैं। हेड ने हाल ही में ख्वाजा की क्वींसलैंड के खिलाफ 101 रनों की पारी खेली थी। संभवतः इसी पारी ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दिलाई है।

मिचेल स्टार्क

वॉर्न ने की थी स्टार्क की जगह रिचर्डसन को मौका देने की मांग

स्टार्क को भले ही प्लेइंग इलेवन में जगह मिल गई है, लेकिन कुछ दिनों से लगातार उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की बहस चल रही थी। खास तौर से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न चाहते थे कि स्टार्क की जगह झाई रिचर्डसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए। रिचर्डसन ने अब तक शेफील्ड शील्ड में 23 विकेट हासिल कर लिए हैं और शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

जो रूट

फिलहाल टीम घोषित नहीं करना चाहते रूट

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित करने के लिए जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने संकेत दिए हैं कि जैक लीच के खेलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, "हमने अपने सारे विकल्प देख लिए हैं, लेकिन फिलहाल टीम घोषित नहीं करेंगे। हमें मौसम पर ध्यान देना होगा और देखना होगा कि अगले दो दिनों में पिच में कितना बदलाव आता है। हालांकि, स्पिन के लिए यह शानदार जगह है।"

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

महिला सहकर्मी को अश्लील मैसेज भेजने के विवाद के कारण टिम पेन ने कप्तानी से इस्तीफा दिया था। इसके बाद कमिंस ऑस्ट्रेलिया के 47वें टेस्ट कप्तान बने हैं। फिलहाल पेन अनिश्चित समय के लिए ब्रेक पर हैं।