बांग्लादेश प्रीमियर लीग: अगले सीजन में 6 टीमें लेंगी हिस्सा, 3 विदेशी खिलाड़ी हो सकेंगे शामिल
बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) का पिछला सीजन सात टीमों के बीच खेला गया था लेकिन आगामी आठवें संस्करण के लिए आयोजनकर्ताओं ने छह फ्रेंचाइजी को अंतिम रूप दे दिया है। वहीं पुरानी फ्रेंचाइजी कोमिला विक्टोरियंस आठवें सीजन के BPL में वापसी करेगी। उन्होंने पिछले संस्करण में हिस्सा नहीं लिया था। BCB के सूत्रों ने रविवार (12 दिसंबर) को cricbuzz से यह जानकारी साझा की है। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
तीन नए बिजनेस हाउस लेंगे हिस्सा
टूर्नामेंट में तीन पूर्व फ्रेंचाइजी के साथ तीन नए बिजनेस हाउस के भाग लेने की उम्मीद है। पता चला है कि नए बिजनेस हाउस रूपा एंड मार्न ग्रुप (ढाका डिवीजन), प्रोगोटी ग्रुप (सिलहट डिवीजन) और माइंडट्री (खुलना डिवीजन) होंगे। दूसरी तरफ ढाका डायनामाइट्स (बेक्सिमको), रंगपुर राइडर्स (बसुंधरा) और खुलना टाइटन्स (जेमकॉन ग्रुप) जैसी प्रतिष्ठित फ्रेंचाइजी ने इस सीजन के टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।
अधिकतम तीन विदेशी खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
बांग्लादेश की इस घरेलू टी-20 लीग में अधिकतम तीन विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की छूट होगी। चैटोग्राम चैलेंजर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर केएम रिफतुज्जमां ने यह जानकारी दी है। रिफतुज्जमां ने कहा, "पिछले संस्करण में चार विदेशी खिलाड़ियों के खेलने का प्रावधान था जबकि इस संस्करण में प्रत्येक फ्रेंचाइजी के लिए तीन विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। अभी ड्राफ्ट की तारीख को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है।"
20 जनवरी 2022 से शुरू हो सकता है अगला सीजन
BPL का आठवां सीजन 20 जनवरी से 20 फरवरी तक होने की उम्मीद है। ऐसे में 27 जनवरी से शुरू हो रही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के साथ लीग के टकराव होने की संभावना है। हालांकि, BPL गवर्निंग काउंसिल के सदस्य शेख सोहेल ने कहा कि वे PSL के साथ टूर्नामेंट के टकराव को लेकर चिंतित नहीं हैं। शेख सोहेल ने कहा, "हम PSL को लेकर चिंतित नहीं हैं लेकिन हम कोरोना की स्थिति को लेकर परेशान हैं।"
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
BPL की सबसे सफल फ्रेंचाइजी ढाका रही है, जिसने सर्वाधिक तीन बार खिताब पर कब्जा किया है। वहीं पिछले सीजन में राजशाही रॉयल्स ने ट्रॉफी अपने नाम की थी।