भारत बनाम न्यूजीलैंड: दूसरे टेस्ट के लिए वानखेड़े स्टेडियम में 25% दर्शकों को ही मिलेगी अनुमति
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है, जिसमें मैदान में सीमित दर्शक ही मैच देख सकेंगे। आगामी 03 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में मैदान क्षमता के अधिकतम 25 प्रतिशत दर्शकों को ही आने की अनुमति होगी। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने इस बात की पुष्टि कर दी है। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
राज्य सरकार के सभी प्रोटोकॉल का होगा पालन- MCA
इस संदर्भ में MCA ने सोमवार को एक बयान में कहा, "एसोसिएशन यह सुनिश्चित करेगा कि राज्य सरकार के सभी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए। राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार हम दर्शकों के प्रवेश को स्टेडियम की क्षमता के अधिकतम 25% तक सीमित कर देंगे। हम उम्मीद करते हैं कि टेस्ट क्रिकेट के प्रशंसकों को इस महामारी के समय में क्रिकेट आनंद लेने का मौका मिलेगा।"
महाराष्ट्र में बीते दिन 832 नए कोरोना मामले सामने आए हैं
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 8,309 नए मामले सामने आए और 236 मरीजों की मौत हुई। वहीं महाराष्ट्र में बीते दिन 832 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें 33 मरीजों की मौत हुई है।
पांच साल के अंतराल के बाद टेस्ट की मेजबानी के लिए तैयार है वानखेड़े
बता दें मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम पांच साल के अंतराल के बाद किसी टेस्ट मैच की मेजबानी के लिए तैयार है। इस मैदान पर आखिरी टेस्ट दिसंबर 2016 में इंग्लैंड और भारत के बीच खेला गया था, जिसमें मेजबान भारतीय टीम ने पारी और 36 रनों के बड़े अंतर से मैच अपने नाम किया था। इसके अलावा कोरोना महामारी के बाद पहली बार वानखेड़े स्टेडियम में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा।
सीरीज का पहला टेस्ट हुआ ड्रा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट ड्रा रहा है। जीत के लिए मिले 284 रनों का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने पांचवे दिन के खेल की समाप्ति तक 165/9 का स्कोर बनाया और हार को टालने में सफल रही। न्यूजीलैंड से निचले क्रम में रचिन रविंद्र (91 गेंद, 18* रन) और एजाज पटेल (23 गेंदे, 2* रन) ने आखिरी विकेट के रूप में संघर्ष दिखाकर मुकाबला ड्रा कराया।
भारत ने जीते हैं ज्यादा टेस्ट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 61 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 21 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ कीवी टीम सिर्फ 13 टेस्ट ही जीतने में सफल रही है। इनके अलावा 27 टेस्ट ड्रा रहे हैं। आखिरी बार 2016 में जब न्यूजीलैंड ने भारत का टेस्ट दौरा किया था, तब उन्हें 0-3 से शिकस्त मिली थी। हालांकि, दोनों देशों के बीच हुए पिछले चार में से तीन में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की है।