एशेज सीरीज से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स जिन्हें आप जरूर जानना चाहेंगे
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच कुछ ही दिनों में एशेज सीरीज शुरू होने वाली है। दोनों देशों के बीच इस सीरीज का पहला मुकाबला 08 दिसंबर को गाबा में खेला जाएगा। 2019 में एशेज सीरीज 2-2 से ड्रा रही थी और ऑस्ट्रेलिया ने URN को रिटेन किया था। एक बार फिर से यह दोनों टीमें ऐतिहासिक URN के लिए आपस में भिड़ेंगी। आइए जानते हैं एशेज सीरीज से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स।
इस तरह अस्तित्व में आया 'एशेज'
1882 में ओवल पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया और अपने घर में इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पहली हार थी। हार से बौखलाई इंग्लिश मीडिया ने अपनी टीम को जमकर कोसा था। इसी कड़ी में स्पोर्टिंग टाइम्स ने लिखा, "इंग्लिश क्रिकेट मर चुका है और उसकी चिता जलाने के बाद ऑस्ट्रेलिया एशेज (राख) को अपने साथ लेकर जा रही है।" इसके बाद से ही एशेज नाम प्रचलन में आया।
1882 में खेला गया था पहला एशेज सीरीज
पहली बार एशेज सीरीज 1882 में खेली गई थी। इंग्लैंड ने इस सीरीज को 2-1 के अंतर से जीता था। एशेज सीरीज में आम तौर पर पांच टेस्ट मैच खेले जाते हैं। जो भी टीम इस सीरीज को जीतती है वह एशेज को अपने घर ले जाती है। यदि कोई सीरीज ड्रॉ रहती है तो फिर जिस टीम के पास URN रहती है वही इसे अपने पास रखती है।
URN से जुड़ी अहम बात
एशेज जीतने पर टीमों को ट्रॉफी मिलती है उसकी कुल लंबाई मात्र 15 सेंटीमीटर होती है। ऐसा माना जाता है कि इसमें एक क्रिकेट की गिल्ली को जलाकर उसकी राख डाली गई है। वास्तविक एशेज ट्रॉफी हमेशा इंग्लैंड में ही रहती है और टीम को जीतने के बाद दी जाने वाली ट्रॉफी इसकी प्रतीकात्मक होती है। 1998-99 से वाटरफोर्ड क्रिस्टल से बनी ट्रॉफी विजेता टीम को दी जाती है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
एशेज सीरीज 12-18 महीने के अंतराल में खेली जाती है। एक बार इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करती है तो वहीं अगली बार ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड का दौरा करती है।
अन्य दिलचस्प फैक्ट्स पर एक नजर
एशेज के इतिहास में अब तक इंग्लैंड कभी भी ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप नहीं कर पाया है। 1978-79 में 5-1 से सीरीज जीतना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। 1948 में सर डॉन ब्रेडमैन की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड दौरे पर एक भी टेस्ट नहीं गंवाया था। 4-0 से सीरीज जीतने वाली ब्रेडमैन की टीम को कई क्रिकेट विश्लेषकों ने क्रिकेट की सर्वकालिक महान टीम बताया था।