एशेज: इंग्लिश कप्तान जो रूट बना सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली प्रतिष्ठित एशेज सीरीज की शुरुआत 08 दिसबंर से गाबा में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से हो जाएगी। इंग्लिश कप्तान जो रूट इस ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में भी अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। उन्होंने इस साल जबरदस्त प्रदर्शन किया है और ऐसे ही खेल की उम्मीद मेहमान टीम अपने कप्तान से कर रही होगी। इस बीच कुछ ऐसे रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं, जिन्हें रूट हासिल कर सकते हैं।
9,500 रनों का आंकड़ा छूने वाले सिर्फ दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बन सकते हैं रूट
रूट ने अब तक 109 टेस्ट मैचों में 50.15 की बेमिसाल औसत से 9,278 रन बनाए हैं। वह 9,500 रनों का आंकड़ा छूने वाले सिर्फ दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बन सकते हैं। बता दें उनसे ज्यादा टेस्ट रन वाले इंग्लिश खिलाड़ी सिर्फ एलिस्टेयर कुक (12,472) हैं। उन्होंने 254 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 23 शतक और 50 अर्धशतक लगाए हैं। वह एक शतक और लगाते ही कुक (33) के बाद दूसरे सर्वाधिक शतक वाले इंग्लिश खिलाड़ी बन जाएंगे।
एशेज में 2,000 रन पूरे कर सकते हैं रूट
रूट ने एशेज सीरीज में अब तक 24 टेस्ट में 40.33 की औसत से 1,694 रन बना लिए हैं। वह पांच मैचों की आगामी एशेज सीरीज में 2,000 रन पूरे कर सकते हैं। रूट ने अब तक विदेशी जमीं पर भी बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने 47 टेस्ट घर से बाहर खेले हैं, जिसमें 47.40 की औसत से 3,982 रन बनाए हैं। वह विदेशों में अपने 4,000 रन पूरे कर लेंगे।
साल 2021 में 1,500 रन पूरे कर लेंगे रूट
रूट के लिए यह साल अब तक बेहतरीन बीता है। उन्होंने 2021 में अब तक 12 मैचों में 66.13 की औसत से सबसे ज्यादा 1,455 रन बना लिए हैं। वह इस साल 1,500 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। इस दौरान रूट किसी एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का अपना नया रिकॉर्ड बना लेंगे। इससे पहले रूट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2016 में रहा था, जहां उन्होंने 1,477 रन बनाए थे।
बतौर कप्तान यह कारनामा कर लेंगे रूट
रूट ने बतौर कप्तान अब तक 4,684 रन बना लिए हैं। वह कप्तान के तौर पर पर अपने 5,000 रन पूरे कर लेंगे और ऐसा करनामा करने वाले इंग्लैंड के पहले कप्तान बन जाएंगे।
इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं रूट
अगस्त 2021 में भारत को लीड्स टेस्ट में हराने के साथ ही जो रूट इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तान बन गए थे। रूट की कप्तानी में इंग्लैंड 27 टेस्ट जीत चुकी है। दूसरी तरफ उनकी कप्तानी में इंग्लैंड को 20 मैचों में हार और आठ में ड्रॉ मिला है। इंग्लैंड ने रूट की कप्तानी में 17 टेस्ट अपने घर में जीते हैं। घर में उनसे अधिक एंड्रयू स्ट्रॉस (19) ने जीते हैं।