पहला टी-20: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 63 रनों से हराया, मैच में बने ये रिकार्ड्स
कराची में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 63 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। बीते सोमवार को हुए मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए मोहम्मद रिजवान (78) और हैदर अली (68) के अर्धशतकों की मदद से 200/6 का स्कोर बनाया। जवाब में वेस्टइंडीज 19 ओवरों में सिर्फ 137 पर ही सिमट गई। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
पाकिस्तान ने आसानी से जीता मुकाबला
पाकिस्तान ने बाबर (0) और फखर (10) के विकेट जल्दी गंवा दिए और पॉवरप्ले में मेजबान टीम का स्कोर 44/2 का रहा। रिजवान (78) और हैदर (68) ने तीसरे विकेट के लिए 105 रन जोड़े। वहीं मोहम्मद नवाज (10 गेंद, 30* रन) ने टीम को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाया। जवाब में मोहम्मद वसीम (4/40) और शादाब खान (3/17) की घातक गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज ने नियमित अंतराल में अपने विकेट खोए। वेस्टइंडीज से शाई होप ने सर्वाधिक 31 रन बनाए।
रिजवान ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पूरे किए 1,500 रन
पूरे साल शानदार फॉर्म में चल रहे रिजवान ने अपने टी-20 करियर का 12वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 52 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 78 रनों की पारी खेली। इस बीच रिजवान ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 1,500 रनों का आंकड़ा भी छू लिया है और वह ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पांचवे बल्लेबाज (1,514) बने हैं। इस साल रिजवान ने 27 मैचों में 1,201 रन बना लिए हैं।
हैदर अली ने लगाया तीसरा अर्धशतक
अपना 19वां टी-20 खेल रहे हैदर अली ने अपने टी-20 करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 39 गेंदों में 68 रनों की आक्रामक पारी खेली। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान हैदर ने छह चौके और चार छक्के भी लगाए। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैदर 20वें ओवर में 191 के टीम स्कोर पर आउट हुए। उनका विकेट डोमिनिक ड्रेक ने लिया। हैदर ने रिजवान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी (105 रन) की।
शादाब और वसीम ने हासिल की ये उपलब्धि
पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान ने अपने चार ओवरों में 17 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब कुल 73 विकेट हो गए हैं और उन्होंने विकेटों के मामले में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (73) की बराबरी कर ली है। मोहम्मद वसीम ने 40 रन देकर चार विकेट लिए और अपने करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उनके अब आठ मैचों में 11 विकेट हो गए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पाकिस्तान की यह इस साल की 18वीं जीत है और यह एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक जीत का रिकॉर्ड बन गया है। इससे पहले पिछला रिकॉर्ड का भी पाकिस्तान टीम (2018 में 17 जीत) के नाम दर्ज था।